Athrav – Online News Portal
जरा हटके दिल्ली नई दिल्ली

यह आपको पिघला देगा,बस इस माँ के बचाव अभियान को देखें, अपने बच्चों को मुश्किल से जिंदगी कैसे बचाती हैं -देखें वीडियो ।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा हैं। इस वीडियो में दिखाई दे रहा हैं कि बहुत तेज बारिश हो रही हैं और बारिश का पानी एक बिल में भर जाता  हैं। इस बिल में  एक बड़ा सा चुहिया अपने कई बच्चों के साथ रह रही थी पर अचानक उसके बिल में बारिश का पानी भर जाता हैं जिसे चुहिया यानी मां बहुत ज्यादा बैचेन हो जाती हैं। यानी साफ़ शब्दों में कहे तो बहुत ज्यादा परेशान हो जाती हैं यह जान कर की उसके बच्चे की जिंदगी खतरे में हैं।


यह चुहिया बारिश के पानी में अपने बिल में घुस कर अपने मुंह में एक एक करके अपने बच्चों को कई राउंड में बिल से निकाल कर सीढ़ी के रास्ते  ऊंचाई पर ले जाती हैं और सभी बच्चों को सुरक्षित स्थान रख देती। इस वीडियो को इंडियन फॉरेस्ट ऑफिसर प्रवीण कस्वान ने आज सांय 6 बजकर  41 मिनट पर अपने ट्विटर हेंडल पर शेयर किया हैं। अब तक 87 हजार व्यूज हो चुके हैं और 2700 लोग रिट्वीट कर चुके हैं और 9200 लोग कमेंट कर चुके हैं।  

यह वीडियो मात्र दो मिनट 20 सेकंड का हैं। इंडियन फॉरेस्ट ऑफिसर प्रवीण कस्वान ने केप्शन में लिखा हैं “यह आपको पिघला देगा। बस इस माँ के बचाव अभियान को देखें। एक दोस्त व्हाट्सएप के जरिए भेजता है।”

Related posts

दिल्ली पुलिस अकादमी में 25 महिला भर्ती कांस्टेबलों सहित 125 भर्ती कांस्टेबलों की पासिंग आउट परेड आयोजित की गई।

Ajit Sinha

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार का असली चेहरा और ढोंग उजागर करते हैं-कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा -देखें वीडियो

Ajit Sinha

फ्लैट की सदस्यता देने के बहाने 700 से अधिक लोगों से 7. 21 करोड़ की ठगी करने वाले भगौड़े शख्स को किया गिरफ्तार।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!