अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
गुरुग्राम:हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने शनिवार को आईएमटी मानेसर स्थित एचएसआईआईडीसी कार्यालय में अधिकारियों की महत्व पूर्ण बैठक ली। बैठक में क्षेत्र के विकास से जुड़े विभिन्न मुद्दों और लंबित मांगों पर विस्तार से चर्चा की गई।बैठक के दौरान राव नरबीर सिंह ने क्षेत्रवासियों द्वारा उठाई गई प्रमुख मांगों को तत्काल क्रियान्वयन में लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि एचएसआईआईडीसी गुरुग्राम और मानेसर में स्थानीय लोगों की मांग के अनुसार चार नए कम्युनिटी सेंटर का निर्माण दिशा में आगे बढ़े, साथ ही उन्होंने सेक्टर 80 में पार्क और खेल का मैदान, तथा नाहरपुर कासन में श्मशान घाट की ओर जाने वाले रास्ते को पक्का करने के निर्देश भी दिए। राव ने कहा कि इन सभी विकास कार्यों का उद्देश्य नागरिकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराना और क्षेत्र के सामाजिक ढांचे को मजबूत करना है।

कैबिनेट मंत्री ने किसानों से जुड़े मुद्दों पर भी विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आर एंड आर पॉलिसी के तहत किसानों को प्लॉट आवंटन की प्रक्रिया में और तेजी लाई जाए। साथ ही जिन किसानों का मुआवजा लंबित है, उन्हें बिना देरी के प्रदान किया जाए। राव नरबीर सिंह ने कहा कि किसानों की समस्याओं का समयबद्ध समाधान सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और एचएसआईआईडीसी को इस दिशा में पूरी जिम्मेदारी और संवेदनशीलता के साथ कार्य करना होगा।
बैठक में चीफ कोऑर्डिनेटर इंडस्ट्रीज सुनील शर्मा,
एचएसआईआईडीसी के डीजीएम अरुण गर्ग, भाजपा महानगर जिला अध्यक्ष अजीत यादव, सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीण यादव, देवेंद्र यादव शिकोहपुर सहित एचएसआईआईडीसी के अधिकारी तथा क्षेत्र के अन्य गणमान्य मौजूद रहे। —
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

