अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
भारत के मशहूर फिल्म अभिनेता व फिल्म निर्देशक मनोज कुमार का आज राजकीय सम्मान के साथ मुंबई के विल पार्ले श्मशान घाट में अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस फिल्म जगत के सुपर स्टार अमिताभ बच्चन व अभिषेक बच्चन सहित तमाम हस्ती गण सत्ता पक्ष के वरिष्ठ नेता और जिला प्रशासन के वरिष्ठ ऑफिसर भी शामिल हुए। फिल्म अभिनेता मनोज कुमार की शुक्रवार को मुंबई के कोकिलवान अस्पताल में तड़के लगभग साढ़े बजे निधन हो गया था। वह 87 वर्ष के थे , उन्हें तबियत बिगड़ने के बाद अस्पताल में पिछले हफ्ते भर्ती कराया गया था। मनोज कुमार को भारत के भी नाम से दुनिया जानती थी , क्यूंकि उन्होनें फिल्म क्रांति, रोटी कपडा और मकान ,उपकार , पूरब पश्चिम , आदमी, गुमनाम पत्थर के सनम जैसे दर्जनों सुपरहिट फिल्में बनाई , उनकी लगभग सभी फिल्मों में उनका नाम भारत ही रहा है ,और उनकी लगभग सारी फिल्में देश भक्ति की रही है , उन्होनें फिल्मों के माध्यम से भारत की खूबियों को दुनिया भर में लोगों बहुत ही बेहतरी तरीके से दिखाया।
#WATCH | Mumbai, Maharashtra | State honour being accorded to actor Manoj Kumar
Legendary actor and film director Manoj Kumar passed away yesterday. At around 11:30 am today, Manoj Kumar's last rites will be performed at a cremation ground in Juhu. pic.twitter.com/Oxl3NImKsV
— ANI (@ANI) April 5, 2025
मुंबई: भारतीय अभिनेता और फिल्म निर्देशक मनोज कुमार के निधन पर, अभिनेता प्रेम चोपड़ा कहते हैं, “मैं शुरू से ही उनके साथ था। हम एक साथ ‘शाहेद’ में थे, जो हिट फिल्मों में से एक है … हमने कई फिल्मों में एक साथ काम किया … वह कभी भी फिल्में बनाते समय समझौता नहीं करते थे
#WATCH | Mumbai | On the demise of Indian actor and film director Manoj Kumar, Actor Prem Chopra says, "I was with him from the beginning. We were in 'Shaheed' together, which is one of the hit movies… We worked in many films together… He never used to compromise while making… pic.twitter.com/SGGs7cnuQr
— ANI (@ANI) April 5, 2025
…
“मुंबई: भारतीय अभिनेता और फिल्म निर्देशक मनोज कुमार के निधन पर, संगीत संगीतकार-सिंगर अनु मलिक कहते हैं, “… उन्होंने जो भी फिल्में बनाई हैं, उन्होंने उन्हें समाज और देश के लाभ के लिए बनाया है और ऐसे लोग फिर से नहीं आते हैं। इस दुनिया के लिए … ”
मुंबई: अनुभवी अभिनेता अमिताभ बच्चन ने अपने बेटे और अभिनेता अभिषेक बच्चन के साथ जुहू में दाह संस्कार के मैदान में पौराणिक अभिनेता मनोज कुमार के अंतिम संस्कार में भाग लेने के लिए। मनोज कुमार का कल 87 साल की उम्र में निधन हो गया।
#WATCH | Mumbai | Veteran actor Amitabh Bachchan along with his son and actor Abhishek Bachchan at the cremation ground in Juhu to attend the last rites of legendary actor Manoj Kumar
Manoj Kumar passed away at the age of 87 yesterday. pic.twitter.com/cYIFAZvpHQ
— ANI (@ANI) April 5, 2025