Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद

ओल्ड फरीदाबाद नगर निगम की मिलीभगत से अशोका पार्ट – 2 के एक बिल्डिंग में अवैध निर्माण,कार्रवाई के नाम पर जीरो।  

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद: ओल्ड फरीदाबाद नगर निगम के अधिकारियों की मिलीभगत से अशोका पार्ट 2 में एक वैध बिल्डिंग में अवैध निर्माण किए जाने का सनसनी खेज मामला प्रकाश में आया हैं। इस मामले में तोड़फोड़ विभाग के एसडीओ डी.के.सोलंकी व भवन निरीक्षक सुरेंद्र हुड्डा से बारे में बातचीत की गई तो जांच के नाम पर उन्होनें कुछ नहीं बताया हैं। भवन निरीक्षक ने सिर्फ इतना बताया कि इस विभाग में थोड़े दिन पहले ही आया हूँ पर उन्होनें इतना जरूर कहा कि उनके पास दोनों तरफ से शिकायतें आई हैं और दोनों ही तरफ से सिफारिशें भी आ रहीं हैं। माना जा रहा हैं कि इस वजह से ही किए गए अवैध निर्माण  के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई हैं। किस तरह स्तर की सिफारिश हैं ये तो यही अधिकारी बताएंगें।  

खबर हैं कि अशोका एन्क्लेव पार्ट -2 के प्लाट नंबर -72 में डा. कमल अग्रवाल ने नक़्शे के हिसाब से तो पहले बिल्डिंग बना ली। इसके बाद बनाए गए बिल्डिंग में पार्किंग की जगह पर उन्होनें अवैध निर्माण कर लिया। इसके बाद भी इस बिल्डिंग में कई जगहों पर अवैध निर्माण कर लिया। बताया गया हैं कि इस बिल्डिंग में अवैध निर्माण के बाद उन्होनें नगर निगम कंप्लीशन सर्टिफिकेट भी ले ली हैं। इस मामले में किसी एक शख्स ने ओल्ड फरीदाबाद नगर निगम के संबंधित अधिकारियों से शिकायत की हैं पर कार्रवाई के नाम पर संबंधित अधिकारियों ने कुछ भी नहीं किया गया हैं। 

इस बारे में संबंधित विभाग के भवन निरीक्षक सुरेंद्र हुड्डा से बात की गई तो उन्होनें उनके पास दोनों तरफ से शिकायतें आई हुई हैं यह दोनों आपस में पडोसी हैं, उनका कहना हैं कि डा.कमल अग्रवाल ने इस बिल्डिंग का तो कंप्लीशन भी ले लिया हैं पर कार्रवाई के नाम पर उनके पास कोई शब्द नहीं थे।इसके बाद एसडीओ डी. के सोलंकी से बात की गई तो उन्होनें कहा कि वह तो कल सुबह इलाके के भवन निरीक्षक सुरेंद्र हुड्डा से बात करके बताएंगें । जब उनसे कहा गया की खबर लिख रहा हूँ इस में आपका पक्ष जरुरी हैं तो उन्होनें कहा कि आप खबर लिख दो वह इस वक़्त कुछ नहीं बता पाएंगें ,वह तो कल सुबह ही बता पाएंगें .कल सुबह जब उनका पक्ष आएगा तो फिर से एक और खबर प्रकाशित कर दी जाएगी। 

 

Related posts

फरीदाबाद: कैशियर को अपने ही कंपनी के ड्राइवर से छीने गए 45 लाख रूपए के साथ सेक्टर-58 की पुलिस ने किया अरेस्ट।

Ajit Sinha

फरीदाबाद : नाले में मिला 4 से 5 महीने का भ्रूण मिलनें से सनसनी, स्वास्थ्य विभाग के कार्य प्रणाली पर उठे सवाल।

Ajit Sinha

फरीदाबाद : विद्या मंदिर पब्लिक स्कूल की तीसरी मंजिल से सातवीं क्लास की छात्रा कूद गईं छात्रा की हालत गंभीर ,पुलिस जांच में जुटी।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!