अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
चंडीगढ़: राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, फरीदाबाद द्वारा आज शुक्रवार को फरीदाबाद म्युनिसिपल कॉरपोरेशन में सरकारी राशि के गबन के एक मामले में पांच आरोपितों सतबीर सिंह, ठेकेदार, दौलत राम भास्कर, तत्कालीन मुख्य अभियन्ता, प्रेमराज, तत्कालीन कार्यकारी अभियन्ता, पंकज तत्कालीन आउट सोर्सिंग क्लर्क व प्रदीप कुमार, तत्कालीन आउट सोर्सिंग क्लर्क, नगर निगम, फरीदाबाद के विरुद्ध चालान धारा 166, 167, 201, 218, 409, 420, 120-बी भा.द.स. व 13(1)सी व डी सहपठित 13(2) पी.सी. एक्ट के तहत न्यायालय, फरीदाबाद में दिया गया है।
मामला यह था कि वर्ष 2017-18 में नगर निगम,फरीदाबाद के अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा आरोपित सतबीर सिंह,ठेकेदार के साथ मिलीभगत करके फरीदाबाद के वार्ड नं. 11, 14, 15 व 16 में नगर निगम, डिवीजन नं. 2, एन.आई.टी., फरीदाबाद द्वारा करवाएं जा रहे निर्माण कार्य में इन्टरलॉकिंग टाईल के 45 लाख रूपए के तीन वर्क ऑर्डरो को बढ़ाकर 5 करोड़ 83 लाख रूप्ये का भुगतान आरोपित सतबीर सिंह, ठेकेदार को करके सरकार को करोड़ो रूपए का नुकसान पहुंचाया गया। इस सम्बन्ध में सतबीर सिंह, ठेकेदार सहित नगर निगम फरीदाबाद के अधिकारियों/कर्मचारियों के विरूद्ध एफआईआर संख्या 23 दिनांक 15.7.2022 धारा 166, 167, 201, 218, 409, 420, 120-बी भा.द.सं. व 13(1)सी व डी सहपठित 13(2) पी.सी. एक्ट थाना राज्य चौकसी ब्यूरो, फरीदाबाद में दर्ज किया गया था। नगर निगम, फरीदाबाद के अन्य अधिकारी/कर्मचारियों की संलिप्तता बारे तफ्तीश अभी जारी है।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments