Athrav – Online News Portal
दिल्ली राष्ट्रीय

आर्थिक मदद की दृष्टि से भारत सरकार हिमाचल प्रदेश के साथ पहले भी खड़ी थी और आगे भी खड़ी रहेगी

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा का हिमाचल प्रदेश दौरा महत्वपूर्ण रहा। राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदेश के मंडी जिला के उन क्षेत्रों में गए जहां भारी बारिश के कारण बहुत बड़ा नुकसान हुआ, नाचन, पंगलियूर, बागा, सैंज, थुनाग जैसे इलाके बहुत महत्वपूर्ण है। हिमाचल के साथ नड्डा का गहरा नाता है वह हिमाचल प्रदेश के सपूत है और लगातार वह अपना फर्ज निभा रहे हैं। नड्डा हिमाचल प्रदेश में मंत्री रह चुके हैं और संगठन के विभिन्न पदों पर काम भी कर चुके हैं। आज नड्डा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष है और साथ ही केंद्रीय मंत्री हैं। आपदा प्रभावित क्षेत्रों के दौरे के दौरान नड्डा ने उन लोगों के साथ मुलाकात की, जो अपना 100% घर जमीन खो चुके हैं और ऐसी भी लोग जिन्होंने इस त्रासदी के दौरान अपने माता-पिता को खो दिए। इसका एक उद्धरण नाचन विधानसभा क्षेत्र के पुष्प राज और तिलक राज है।

इस दौरान जगत प्रकाश नड्डा उन कैंपों में भी गए जहां पर तरसती प्रभावित लोग रह रहे हैं। जब-जब हिमाचल प्रदेश में त्रासदी आई तब तब हिमाचल प्रदेश में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने लगातार दौरा किया।इस अवसर पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा की सबसे पहले अगर किसी राजनीतिक दल ने जनता को राहत पहुंचाने का काम किया तो वह भाजपा है, सारे प्रदेश ने मिलकर इस राहत कार्य में अपना अंशदान दिया है। जनता के सहयोग से विभिन्न सेवा केंद्र चल रहे हैं और भाजपा ने अग्रिम भूमिका में रहते हुए अन्न, ठहराव, रोजमर्रा की वस्तुओं का तीव्र गति से एकत्रीकरण कर प्रभावितों को पहुंचाने का कार्य किया। नड्डा ने कहा कि अगर राहत की बात करें तो भारत सरकार इस कार्य में हमेशा तत्पर है, आर्थिक मदद की दृष्टि से भारत सरकार हिमाचल प्रदेश के साथ पहले भी खड़ी थी और आगे भी खड़ी रहेगी। 2023 को याद दिलाते हुए नड्डा ने कहा कि उसे समय मंडी एवं कुल्लू में त्रासदी आई थी और मैं तीन बार हिमाचल प्रदेश आया था, मुझे याद है कि उस समय 3146 करोड़ की राहत हमने केंद्र सरकार के द्वारा हिमाचल प्रदेश को पहुंचाई थी। अभी भी पुनर्वास के लिए केंद्र सरकार ने माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में 2006 करोड़ एनडीआरएफ के तहत हिमाचल प्रदेश के लिए जारी किया है, अगर इसका जोड़ करें तो कुल 5152 करोड़ बनता है। आर्थिक दृष्टि से बात करें तो मदद के रूप में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 1 लाख से अधिक घर, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत 3000 करोड़ से अधिक सड़कें केंद्र सरकार ने हिमाचल को दी है। नड्डा ने कहा कि हिमाचल की जनता आश्वस्त रहे कि प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार हिमाचल प्रदेश को कभी छोड़ेगी नहीं, हमेशा साथ खड़ी रहेगी और मैं केंद्र सरकार का प्रतिनिधि होने के नाते यह जिम्मेवारी से कह रहा हूं कि भारत सरकार हिमाचल के साथ खड़ी है और आगे भी खड़ी रहेगी।

Related posts

एक सरदार फाइनेंसर ने एक लाख रूपए कर्ज के नहीं लौटाने पर एक शख्स की “कृपाण” घोंप कर हत्या कर दी, अरेस्ट।

Ajit Sinha

दिल्ली पुलिस ने एडवाइजरी जारी की हैं, तीनों रूटों पर ट्रैक्टर रैली निकाली जाएगी- अधिक जानने ये खबर जरूर पढ़े।   

Ajit Sinha

इटली के मिलान शहर के कांफ्रेंस हॉल, शेराटन होटल में सम्पन्न ‘विश्व किकबॉक्सिंग महासंघ’ की विशेष आम सभा में संतोष अग्रवाल ने भाग लिया।

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x