Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद स्वास्थ्य

फरीदाबाद में एक नए कोरोना संक्रमित केस बढ़ कर उसकी कुल संख्या 74 हो गई हैं, फैलते कोरोना वायरस को रोकना जरुरी हैं।  

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद: फरीदाबाद जिले में कोरोना संक्रमित के मामले थमने का बिल्कुल नाम नहीं ले रहा हैं, आज एक नए कोरोना संक्रमित के मरीज बढ़ कर कुल संख्या 74 हो गई हैं। इस लॉकडाउन के नियम के पालन करना आमजनों के लिए  बहुत जरुरी हैं , ऐसा करने से ही कोरोना संक्रमित केसों को रोका जा सकता हैं। इस वक़्त कोरोना संक्रमण का नेटवर्क को तोडना बहुत जरुरी हैं,तभी फैलते हुए कोरोना संक्रमण को रोका जा सकता हैं। 

उप सिविल सर्जन एवं जिला नोडल अधिकारी-कोरोना डा. रामभगत ने बताया कि जिला में अब तक 4424 यात्रियों को सर्विलांस पर लिया जा चुका है, जिनमें से 1256 लोगों का निगरानी में रखने का 28 दिन का पीरियड पूरा हो चुका है। शेष 3168 लोग अंडर सर्विलांस हैं। कुल सर्विलांस में रखे गए लोगों में से 4350 होम आइसोलेशन पर हैं। अब तक 3683 लोगों के सैंपल लैब में भेजे गए थे, जिनमें से 3265 की नेगेटिव रिपोर्ट मिली है तथा 344 की रिपोर्ट आनी शेष है। अब तक 74 लोगों के सैंपल पॉजिटिव मिले हैं, जिनमें से 31 लोगों को अस्पताल में दाखिल किया गया है तथा ठीक होने के बाद 42 को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया है। इसमें एक मरीज की मौत भी हो गई है।

Related posts

कोरोना वायरस से बचाव के लिए मंडी को किया सेनेटाइज

Ajit Sinha

ग्रीन फील्ड कॉलोनी को नगर निगम में शामिल करने को लेकर निगम कमिश्नर, यूआईसी व आरडब्ल्यूए के बीच हुई बैठक।

Ajit Sinha

फरीदाबाद:पुलिस कमिश्नर ओ पी सिंह बीते 14 महीनों में अपने महकमें को मस्त माहौल में रखा, साथ में आमजनों को भी

Ajit Sinha
error: Content is protected !!