Athrav – Online News Portal
अपराध फरीदाबाद वीडियो

कंटेनमेंट एरिया के ग्रीन फिल्ड कालोनी के एक मेडिकल स्टोर में चोरों ने दिया चोरी के वारदात को अंजाम, सीसीटीवी कैमरे मैं कैद  

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद: ग्रीन फिल्ड कालोनी इन दिनों कंटेनमेंट एरिया जिला प्रशासन के द्वारा घोषित हैं, के  लोग तो अपने घरों में रह रहे हैं और मेडिकल स्टोर और किरयाने की दुकान खुला रहता हैं। रात के वक़्त सुनसान जगह होने के कारण धीरे -धीरे चोरों ने अपना पैर पसारना शुरू कर दिया हैं। इसी क्रम में ग्रीन कालोनी में स्थित एक मेडिकल स्टोर की दुकान में चार चोरों ने शटर तोड़ कर लगभग 20000 -22000 रूपए नगद, मास्क और गैलोप्स चोरी कर ले गए। इस मामले में ग्रीन फिल्ड कालोनी पुलिस चौकी इंचार्ज सुनील कुमार से फोन पर जानकारी लेने के लिए संपर्क किया गया पर उन्होनें अपना फोन नहीं उठाया। 
अनुप्रीत कत्याल का कहना हैं कि वह मकान नंबर -2665 , ब्लॉक ए , ग्रीन फिल्ड कालोनी में रहती हूँ और मेडिकल स्टोर की दुकान चलाती हूँ। वह बीते 21 अप्रैल की रात को अपने मेडिकल स्टोर को बंद करके घर चली गई थी। जब वह 22 अप्रैल की सुबह अपनी दुकान खोलने के लिए आई तो देखा कि उनकी मेडिकल स्टोर की दुकान का शटर टुटा हुआ था और दुकान के अंदर से लगभग 20000-22000 रूपए रखे हुए थे वह गायब थे। इसके अतिरिक्त मास्क और गैलोप्स जो कि दुकान के अंदर रखे हुए थे वह भी गायब थे। उनका कहना हैं कि इस घटना की सूचना उन्होनें तुरंत ग्रीन फिल्ड कालोनी पुलिस चौकी की पुलिस को दे दी,उन्होनें घटना स्थल का मुआयना भी किया।

इसके बाद उन्होनें चोरी की इस वारदात की लिखित शिकायत पुलिस को दे दी। सवाल के जवाब में उनका कहना हैं कि उनकी शिकायत पर पुलिस जांच  बात कर रहीं हैं। उनका कहना हैं कि जब उन्होनें दुकान और उसके आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला तो देखा कि 4 लड़के जोकि जवान उम्र के हैं जिनमें से तीन लड़कों ने एक साथ मिलकर उनके दुकान के  शटर को एक दम से उठा दिया जब दुकान के अंदर घुसने का रास्ता बन गया तो एक -एक करके चारों लड़के दुकान के अंदर घुस गए और उसके बाद दुकान के अंदर में चारों ने मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया।    

Related posts

हरियाणा की टीम ने स्मार्ट फिंगरप्रिंट विज्ञान तकनीक का प्रदर्शन करते हुए हासिल किया तीसरा स्थान, डीजीपी ने दी बधाई।

Ajit Sinha

राहुल बोले- ओडिशा में नवीन पटनायक और नरेंद्र मोदी की पार्टनरशिप की सरकार चलती है-लाइव वीडियो सुने।

Ajit Sinha

फरीदाबाद: पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट में रिस्टोरर के पदों के लिए लिखित परीक्षा 5 जनवरी को: डीसी विक्रम सिंह

Ajit Sinha
error: Content is protected !!