अरविन्द उत्तम की रिपोर्ट
नोएडा: आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए इन दोनों पुलिस अलर्ट पर है और लगातार बैरियर लगाकर सघन जांच की जा रही है. इसी क्रम में थाना ईकोटेक-3 पुलिस और क्राईम डिटेक्शन टीम नोएडा सेंट्रल ने एक सूचना पर चौगानपुर गोल चक्कर के पास बिना नंबर प्लेट के ब्रेजा गाड़ी को पकड़ा, जिसमें चार लोग सवार थे. पुलिस ने गाड़ी की तलाशी के दौरान गाड़ी में से भारी मात्रा में अवैध हथियार और हथियार बनाने का सामान बरामद हुआ, पुलिस ने चारों आरोपितों को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री चलाने वाले बदमाशों की यह टोली है, जिसका मास्टरमाइंड शाह फहद पुत्र नसीम अहमद है। इस गिरोह के अन्य सदस्य बादल, शिवमपाल, और सादिक है। डीसीपी नोएडा सेंट्रल निधि सिंह ने बताया कि शाह फहद उर्फ शानू ने गाजियाबाद से मैकेनिकल इंजीनियरिंग का डिप्लोमा किया है और अपनी पत्नी के नाम पर लियो पराड़ इंडिया इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड नाम से कंपनी चलाता है. इस कारखाने के अंदर गोपनीय रूप से इन हथियारों का निर्माण किया जा रहा था. जब कोई ग्राहक अभियुक्तों से संपर्क करता है, तो अभियुक्त एक या दो दिन का समय लेकर उसको तमंचा एवं पिस्टल उसकी मांग के अनुसार उपलब्ध करा देते हैं । एक तमंचा लगभग 10 हजार रुपये का बेचते हैं, तथा एक पिस्टल लगभग 80 हजार रुपये की कीमत का बेचते हैं, अभियुक्त और उसके साथियों से जो अवैध शस्त्र बरामद हुए है वह उनकी कंपनी के बने हैं। इन बदमाशो ने कलपुर्जों को तैयार करने के लिए लाखों रुपये की बड़ी-बड़ी मशीनें अपनी कम्पनी मोरटा गाज़ियाबाद में लगा रखी है।सुनीति सिंह ने बताया कि इनके पास से जो बरामदगी हुई है उसमें एक ब्रेजा कार है, उसमें यह उपकरण और हथियार लेकर जा रहे थे, जब इन्हें गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से एक पिस्टल 8, देसी तमंचे भारी मात्रा में हथियार बनाने के उपकरण उनके पास से मिले हैं. प्रारंभिक पूछताछ से पता चला है कि लोकसभा चुनावों के कारण मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट लगने के बाद पुलिस की सख्ती बढ़ गई थी. वह कारखाना को शिफ्ट कर बुलंदशहर अथवा देहात क्षेत्र में ले जाना चाह रहे थे. इस दौरान पुलिस से उन्हें गिरफ्तार कर लिया. जब इनका आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा था तो पता चला कि 2023 में एसटीएफ ने भी इनके पास भारी मात्रा में हथियार और हथियार बनाने का सामान की बरामद किया था।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments