अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
चंडीगढ़: गुरुग्राम के सांसद राव इंद्रजीत सिंह भेदभाव की सोच न रखेें। विकास को वोट प्रतिशत के आधार पर नहीं देखा जाना चाहिए। एक जनप्रतिनिधि चुने जाने के बाद सबका होता है। इसलिए केंद्रीय मंत्री एवं गुरुग्राम के सांसद राव इंद्रजीत यहां समान विकास कराएं। यह बात पूर्व सांसद एवं गुरुग्राम लोकसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे राज बब्बर ने आज आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कही।प्रेस कांफ्रेंस से पहले राज बब्बर ने संघर्ष समिति के नायक स्वर्गीय राव राम मेहर सिंह के भगवानपुर गांव स्थित उनके घर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किए। राममेहर का हृदय गति रुकने से निधन हो गया था। प्रेस कांफ्रेंस में राज बब्बर ने कहा कि राव इंद्रजीत सिंह लोगों को गिनतियों में ना बांटे। किसने वोट दिया, किसने वोट नहीं दिया, यह सोच सही नहीं है। राव इंद्रजीत सिंह जनता को इस नजर से ना देखकर समान विकास के काम करें। क्षेत्र में 200 बेड का अस्पताल का लाभ 40 प्रतिशत या 60 प्रतिशत लोगों को नहीं, बल्कि 100 प्रतिशत लोगों को मिलेगा। इस लड़ाई को राजनीतिक लड़ाई नहीं बनाना चाहिए। वे आज गुरुग्राम क्षेत्र के सांसद हैं और मेरे भी सांसद हैं।
राज बब्बर ने यह भी कहा कि राव इंद्रजीत सिंह ने शहबाजपुर खालसा,गोकलगढ़ के लोगों के साथ माजरा श्योराज गांव के साथ अब 18 सेक्टर और भगवानपुर रामगढ़ के लोगों का कहना है कि हमसे वाटर सप्लाई विभाग के नाम जमीन सस्ते दामों दिलवा दी और अब अस्पताल का वायदा करके वायदा खिलाफी कर रहे हैं। केंद्रीय मंत्री की नीयत ही समझ नहीं आ रही कि वे करना क्या चाह रहे हैं। उनको नहीं भूलना चाहिए कि वे हमारे सांसद और मंत्री हैं। रेवाड़ी के सामान्य अस्पताल की स्थिति जर्जर है। अभी दो तीन रोज पहले नवजात शिशु वार्ड में बरसात का पानी भर गया था। इनक्यूबेटर में नवजात शिशु थे, उनको लेकर वहां से निकाला गया।बब्बर ने कहा कि राव इंद्रजीत कन्फ्यूजन खुद पैदा कर रहे हैं और उंगली मुझ पर उठा रहे हैं। यह कह रहे हैं कि धरना देने वाले लोग राज बब्बर के खेमे के हैं। गुरुग्राम लोकसभा में ऐसा कोई बूथ नहीं, जहां से मुझे वोट ना मिले हों। इसका मतलब यह नहीं कि पूरे लोकसभा क्षेत्र को वे मेरे खेमे का मान लेंगे और काम नहीं करेंगे। राज बब्बर ने कहा कि राव इंद्रजीत सिंह को अगर मुझसे नाराजगी है, किसी ने उन्हें कुछ कहा है तो मैं माफी मांग लेता हूं, मगर वे सिटी अस्पताल की मरम्मत और 200 बेड का अस्पताल जरूर बनवाएं। साथ ही उन्होंने राव इंद्रजीत को उनपर किए गए कटाक्ष का जवाब देते हुए कहा कि मैं खेमेबाज नहीं हूं। गिरोह बाज नहीं हूं। मैंने खेमे और गिरोह नहीं बनाए, में लोगों को जोड़ता हूं। वे राजा हैं। शायद ही ऐसा कहीं पर हो कि पिता केंद्र में मंत्री हो और पुत्री प्रदेश में मंत्री हो, फिर भी जनता परेशान हो रही हो। राज बब्बर ने कहा कि राव इंद्रजीत सिंह अपनी वचनबद्धता रखें वे सरकार और पार्टी में महत्वपूर्ण व्यक्ति हैं। उनकी बात को कोई नहीं टाल सकता। उन्होंने कहा कि वे रेवाड़ी के पुराने अस्पताल को ठीक कराएं और अपने क्षेत्र की जनता के साथ क्षेत्र के राजा का यह कैसा न्याय है। वो सांसद हैं तो यहां विकास भी उन्हीं को कराना है।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments