अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
दिल्ली; आरोपित सुमित उर्फ़ आदि पुत्र सूरज (आयु – 22 वर्ष), निवासी K-57, जे.जे. कॉलोनी, वजीरपुर, दिल्ली-52, जो हत्या का प्रयास के एक मामले में फरार चल रहा था, को दिल्ली पुलिस की एनआर-I, अपराध शाखा, प्रशांत विहार, नई दिल्ली की टीम ने जापानी पार्क, रोहिणी के पास से गिरफ्तार किया हैं। गिरफ्तार आरोपित सुमित उर्फ़ आदि ने अपने साथियों के साथ मिलकर शिकायतकर्ता की हत्या का प्रयास किया था तथा उसके सिर और शरीर के अन्य हिस्सों पर कई बार चाकू से वार किया था। आरोपित सुमित उर्फ़ आदि घटना के बाद से, यानी 06 सितंबर, 2025 से फरार चल रहा था।
थाना भारत नगर की घटना:
दिनांक 05.09.2025 को लगभग शाम 5:40 बजे, शिकायतकर्ता नसीम पुत्र उमर मोहम्मद, निवासी G-212, जे.जे. कॉलोनी, वजीरपुर, दिल्ली प्रथम जे.जे. कॉलोनी,वजीरपुर स्थित डिस्पेंसरी के पास खड़ा था। उसी समय ऋतिक @ मच्छर ने शिकायतकर्ता को देखा और उसे पास बुलाने का इशारा किया। जबशिकायत कर्ता नहीं गया तो ऋतिक भड़क गया। थोड़ी देर बाद अभिषेक @ लाला और सुमित @ आदि भी वहां पहुंचे और शिकायतकर्ता पर पुलिस का मुखबिर होने का आरोप लगाते हुए उसे गाली देने और धमकाने लगे। सुमित उर्फ़ आदि ने कहा कि “आज इसे खत्म कर देंगे”, और तीनों ने मिलकर शिकायतकर्ता पर हमला कर दिया। सुमित उर्फ़ आदि ने चाकू से शिकायतकर्ता के सिर पर कई बार वार किया।ऋतिक के कहने पर अभिषेक उर्फ़ लाला ने कुनाल उर्फ़ पेलू उर्फ़ ऋतिक और प्रथम को बुलाया, जो थोड़ी ही देर में वहां पहुंच गए। कुनाल @ पेलू @ ऋतिक ने सुमित से चाकू लिया और शिकायतकर्ता के सिर और दाहिने कंधे पर वार किया, जबकि प्रथम ने शिकायतकर्ता को पकड़ रखा था। इसके बाद सभी पांचों आरो पियों ने शिकायतकर्ता को मुक्कों और लातों से पीटा। जब वहां भीड़ जुटने लगी, तो सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। इस संबंध में एफआईआर संख्या 552/25, धारा 109(1)/351(3)/3(5) BNS के तहत थाना भरत नगर में मामला दर्ज किया गया। आरोपी सुमित @ आदि तब से फरार चल रहा था।स्थानीय पुलिस ने दो आरोपियों, ऋतिक @ मच्छर और अभिषेक @ लाला को पहले ही गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य दो आरोपी, कुनाल @ पेलू @ ऋतिक और प्रथम, अब भी फरार हैं।
संचालन और टीम:
एनआर-I/अपराध शाखा की सभी टीमों को आरोपित सुमित @ आदि का पता लगाकर उसे गिरफ्तार करने का कार्य सौंपा गया। सतत प्रयासों के दौरान सूचना मिली कि आरोपित जापानी पार्क, रोहिणी क्षेत्र में आने वाला है, जहां जाल बिछाकर उसे पकड़ा जा सकता है।गुप्त सूचना के आधार पर, एनआर-I/अपराध शाखा की टीम जिसमें एएसआई सुमित, एचसी अमित कुमार, एचसी त्रिशपाल और एएसआई अजय शामिल थे, ने निरीक्षक पंकज ठाकरन के निकट पर्यवेक्षण और अशोक शर्मा, एसीपी/एनआर-I के समग्र पर्यवेक्षण में कार्यवाही करते हुए आरोपी सुमित @ आदि पुत्र सुरज, निवासी K-57, जे.जे. कॉलोनी, वजीरपुर, दिल्ली-52 (आयु 22 वर्ष) को सफलतापूर्वक गिरफ्तार किया। आरोपित एफआईआर संख्या 552/25, धारा 109(1)/391(3)/3(5) BNS, थाना भरत नगर, दिल्ली में वांछित था। गुप्त सूचना पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए टीम ने जापानी पार्क, रोहिणी, दिल्ली के पास जाल बिछाया और फरार आरोपित को गिरफ्तार किया। सत्यापन के बाद आरोपी को उक्त मामले में वांछित पाया गया और उसे 24.10.2025 को BNSS, 2023 की धारा 35(1)(C) के तहत विधिवत गिरफ्तार किया गया।
आरोपित से पूछताछ और उसका परिचय:
आरोपित सुमित @ आदि पुत्र सुरज, निवासी K-57, जे.जे. कॉलोनी, वजीरपुर, दिल्ली-52 (आयु 22 वर्ष) ने केंद्रीय विद्यालय, पीतमपुरा में दसवीं कक्षा तक पढ़ाई की थी। आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण उसने पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी और बुरी संगत में पड़ गया। तथा इसके साथ साथ वह अपने पिता के साथ जागरण एवं अन्य धार्मिक कार्यक्रमों में ढोलक बजाने का काम करने लगा।आरोपित और उसके साथियों को शक था कि शिकायतकर्ता पुलिस को उनकी गतिविधियों की जानकारी दे रहा है। इसलिए उन्होंने उसे सबक सिखाने और क्षेत्र में डर पैदा करने की योजना बनाई ताकि कोई भी व्यक्ति पुलिस को जानकारी देने की हिम्मत न करे।आरोपित पहले भी एफआईआर संख्या 385/24, धारा 25/54/59 शस्त्र अधिनियम, थाना भरत नगर और दो अन्य मोटर वाहन चोरी के मामलों में शामिल रहा है।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

