Athrav – Online News Portal
नोएडा फरीदाबाद

उत्तरप्रदेश रोडवेज बस के अंदर घुसी तेज रफ़्तार इनोवा गाडी, 4 की मौत,1 गंभीर, इनमें से दो शख्स फरीदाबाद के हैं।

अरविन्द उत्तम की रिपोर्ट 
नॉएडा: ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा-2 क्षेत्र  में आगरा से नोएडा आने वाली लेन एक्सप्रेस वे पर खड़ी हुई आजमगढ़ से दिल्ली आ रही रोडवेज बस के पीछे तेज रफ्तार से आ रही इनोवा कार ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि इनोवा कार बस के नीचे घुस गई। इस हादसे में कार में सवार 5 लोगो में से चार की मौत मौके पर हो गई जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है। जिसको  पुलिस ने अस्पताल में एडमिट कराया है उसकी स्थिति  क्रिटिकल बनी हुई है। पुलिस दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है।   


रोडवेज बस के पीछे से टक्कर मारने के बाद बस में घुसी इनोवा कार का मंजर बता रहा है कि इनोवा कि रफ़्तार कितनी तेज रही होगी। इस इनोवा कार में वसुंधरा ,गाजियाबाद निवासी आशीष चौहान, अमर नगर, फरीदाबाद निवासी, आलोक कुमार गुप्ता, बसंतपुर इस्माइलपुर हरियाणा निवासी, मणिगंदन मायकन देवकर आगरा निवासी  फिरोज और प्रिंस पाल आगरा से नोएडा आ रहे थे।

जब इनोवो कार जीरो पॉइंट से लगभग डेढ़ किलोमीटर पहले एचपी पेट्रोल पंप के पास पहुंची तो तेज रफ्तार के कारण ड्राईवर नियंत्रण खो बैठा और कार वहाँ पर खड़ी आजम गढ़ से दिल्ली आ रही रोडवेज की बस में जोरदार टक्कर मार दी,

टक्कर इतनी जोरदार थी कि रोडवेज बस के पीछे इनोवा कार अंदर घुस गई, जिसमें बैठे 5 व्यक्तियों में से आशीष चौहान ,आलोक कुमार गुप्ता, मणिगंदन मायकन देवकर, फिरोज की मौके पर ही मौत हो गई, प्रिंस को गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसको  पुलिस अस्पताल में एडमिट कराया है उसकी स्थित क्रिटिकल बनी हुई है।

Related posts

फरीदाबाद ब्रेकिंग: फरीदाबाद निगम में 200 करोड़ के घोटाले का करारा जवाब देगी जनता – दीपेन्द्र हुड्डा

Ajit Sinha

जिला पलवल पुलिस ने सर्दी मौसम में धुंध व कोहरे को लेकर जारी की एडवाइजरी ।

Ajit Sinha

ब्रेकिंग न्यूज़: हरियाणा बीजेपी प्रदेश चुनाव प्रबंधन विभाग की प्रदेश समिति की घोषणा की है-लिस्ट पढ़े

Ajit Sinha
error: Content is protected !!