Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद हरियाणा

हरियाणा पुलिस ने दिसंबर 2020 तक बढ़ाई प्राईवेट सिक्योरिटी एजेंसी लाइसेंस धारकों की वैधता-एडीजीपी  

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
चंडीगढ़: हरियाणा की कंट्रोलिंग अथाॅरिटी ने निजी सुरक्षा एजेंसियों के संचालकों को एक बड़ी राहत प्रदान करते हुए हरियाणा निजी सुरक्षा एजेंसियों (विनियमन) अधिनियम, 2005 के तहत जारी ऐसे सभी लाइसेंसों की वैधता को 31 दिसंबर 2020 तक बढ़ा दिया है, जो 1 अप्रैल 2020 से 31 दिसंबर 2020 के बीच समाप्त हो रहे थे।
           
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था)  नवदीप सिंह विर्क जो कि हरियाणा निजी सुरक्षा एजेंसियों की कंट्रोलिंग अथाॅरिटी भी हैं, ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान परिस्थितियों और आमजन एवं निजी सुरक्षा एजेंसी संचालकों के सामने आने वाली कठिनाइयों को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है।
           
उल्लेखनीय है कि देश में निजी सुरक्षा एजेंसी (विनियमन) अधिनियम के लागू होने के बाद से हरियाणा पुलिस द्वारा अब तक 1050 से अधिक निजी सुरक्षा एजेंसियों को लाइसेंस प्रदान किया जा चुका है, जबकि 140 से अधिक लाइसेंसों का नवीनीकरण किया जा चुका है।

Related posts

एनआईटी अपराध शाखा की टीम पर लगा हैं दिल के मरीज को धक्का देकर मारने का गंभीर आरोप, पुलिस ने आरोप को गलत बताया।

Ajit Sinha

पलवल: ताराचंद की हत्या उसकी धर्मपत्नी व उसके भांजे ने की थी, हत्या कारण मामी और भांजे के बीच अवैध संबंध।

Ajit Sinha

100 किलो चूरापोस्त, 12 किलो गांजा, 20 ग्राम हेरोइन के साथ 4 को किया गिरफ्तार

Ajit Sinha
error: Content is protected !!