
गुरुग्राम : थाना सदर सोहना पुलिस ने सोमवार को देशी व अंग्रेजी सहित शराब की पेटियों से भरे हुए एक कंटेनर को पकड़ा हैं जिसमें देशी शराब की 9226 और अंग्रेजी शराब की 120 बोतलें बरामद की हैं। इस मामले में पुलिस दो लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया हैं। बरामद गए किए शराब की बोतलों की कीमत बाजार में लाखों में बताया गया हैं।
प्रभारी रमेश कुमार बताते हैं कि सोमवार के दिन उन्हें एक गुप्त सूचना मिली थी कि एक कैंटर में अवैध रूप से शराब की पेटियों को भर कर बल्ल्भगढ़ रोड ,नुनेड़ा गांव के रास्ते मेवात ले समय सांय 4 बजे जाया जाएगा। उनका कहना हैं कि इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए उन्होनें तुरंत एक टीम गठित की और उस टीम को शराब से भरी हुई कैंटर को पकड़ने के लिए भेज दिया। उनका कहना हैं कि गांव नुनेडा के नजदीक पहुंच कर उनकी टीम ने शराब की पेटियों से भरी हुई कैंटर को पकड़ने के लिए अपना जाल बिछा दिया। इसके थोड़ी देर बाद मुखबिर द्वारा बताए गए नंबर वाला एक केंटर आता हुआ दिखाई दिया जैसे ही कैंटर नजदीक आया तो उस केंटर को उनकी टीम ने चारों तरफ से घेर लिया।