अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
गुरूग्राम:गुरूग्राम में 25 फरवरी को आयोजित होने जा रही गुरूग्राम मैराथन अब भौगोलिक सीमाओं को पीछे छोड़ एक अंतरराष्ट्रीय इवेंट बनने जा रही है। मैराथन को लेकर एक ओर जहां गुरूग्राम सहित देश के अन्य क्षेत्रों से लोगों के सहभागी बनने की संख्या में निरंतर इजाफा हो रहा तो वहीं दूसरी ओर इस मैराथन को एसोसिएशन ऑफ इंटरनेशनल मैराथन (एआईएमएस) द्वारा प्रमाणिकता मिलने से अब यह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त और पेशेवरों द्वारा आयोजित कार्यक्रम बन गया है। डीसी निशांत कुमार यादव ने इस गुड़ न्यूज़ को सांझा करते हुए बताया कि एसोसिएशन ऑफ इंटरनेशनल मैराथन एंड डिस्टेंस रेस, जिसे एआईएमएस के नाम से भी जाना जाता है, लंबी दूरी की सड़क दौड़ के आयोजकों का एक संघ है। यह एसोसिएशन मैराथन जैसे बड़े आयोजन को प्रमाणिकता देकर उसे वैश्विक स्तर पर प्रमोट करती है।
साथ ही किसी लंबी दूरी की दौड़ के मार्ग को सटीक रूप से मापा जाए यह सुनिश्चित करने के लिए विश्व एथलेटिक्स के साथ मिलकर काम करती है। उन्होंने बताया कि गुरुग्राम में पहली बार आयोजित होने जा रही गुरुग्राम मैराथन के रूट मैप को इस संस्था ने मापकर अपनी प्रमाणिकता दी है। जिससे अब यह मेगा इवेंट एक वैश्विक स्तर का आयोजन का रूप ले रहा है।डीसी ने कहा कि वैश्विक स्तर पर मिलेनियम सिटी की पहचान रखने वाले गुरूग्राम जिले का यह आयोजन गुरूग्राम की एक ब्रांड इमेज बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उन्होंने बताया कि इस आयोजन में समाज के सभी वर्गों की प्रमुखता से सहभागिता हो इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न वर्गों के साथ निरन्तर बैठके की जा रही हैं। इसमें जिला में संचालित सभी यूनिवर्सिटी, स्कूल, पैरामिलिट्री फ़ोर्स, आरडब्ल्यूए, रनिंग ग्रुप्स सहित स्पोर्ट्स गतिविधियों से जुड़े अन्य ग्रुप शामिल है। उन्होंने बताया कि मैराथन के लिए गुरुग्राम मैराथन पोर्टल पर अभी तक करीब 8 हजार से अधिक रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। डीसी ने बताया कि मैराथन में सहभागी बनने के इच्छुक नागरिक गुरुग्राम मैराथन डॉट कॉम पर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। आवेदक को मोबाइल नम्बर व ईमेल आईडी से रजिस्ट्रेशन करना होगा जिस पर उन्हें ओटीपी प्राप्त होगा। इसके उपरांत उसे अपनी पर्सनल जानकारी व अन्य जानकारी भरनी होगी।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments