Athrav – Online News Portal
गुडगाँव

गुरुग्राम ब्रेकिंग: पारदर्शी व निष्पक्ष वातावरण में पूरी की जाए मतगणना-डीसी।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
गुरुग्राम:जिला में पांच निकाय क्षेत्रों में 12 मार्च बुधवार को होने वाली मतगणना की तैयारियों की आज डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार ने समीक्षा की तथा रिटर्निंग अधिकारियों को राज्य निर्वाचन निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुसार वोटों की गिनती करवाने के दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि पारदर्शी एवं निष्पक्ष वातावरण में मतगणना की प्रक्रिया को पूरा किया जाए। लघु सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में अधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार ने कहा कि संबंधित क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी उम्मीदवारों के काउंटिंग एजेंट को प्रवेश-पत्र जारी करेंगे। काउंटिंग एजेंट रिटर्निंग अधिकारी द्वारा निर्धारित समय पर अपना स्थान ग्रहण कर लें। इसके बाद उनको प्रवेश नहीं दिया जाएगा। मतगणना केंद्र के अंदर किसी व्यक्ति को मोबाइल फोन लेकर आने की अनुमति नहीं होगी। डीसी ने कहा कि प्रातः 8 बजे से प्रत्येक टेबल पर ईवीएम के माध्यम से गिनती शुरू हो जाएगी। संबंधित क्षेत्र के आरओ अथवा एआरओ प्रत्येक राउंड की गिनती होने के बाद बाहर लगे लाउडस्पीकर से इसकी घोषणा करेंगे। उन्होंने बताया कि नगर निगम मानेसर, नगर परिषद सोहना व पटौदी जाटौली मंडी सहित नगर पालिका फर्रुखनगर में एक – एक मतगणना केंद्र बनाया गया है। वहीं गुरुग्राम नगर निगम के लिए सेक्टर 14 स्थित राजकीय कन्या महाविद्यालय में 6 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं। डीसी अजय कुमार ने निर्देश दिए कि मतगणना के दौरान पेयजल, साफ-सफाई, बिजली आपूर्ति व भोजन आदि की उचित व्यवस्था रहे। मतगणना केंद्र के अंदर और बाहर पुलिस के जवान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहेंगे। इसलिए आमजन मतगणना केंद्र के आसपास एकत्रित ना हों। उन्होंने बताया कि मतगणना केंद्रों के भीतर केवल अधिकृत व्यक्ति व परिसर में जिला प्रशासन द्वारा अधिकृत वाहनों का आवागमन मान्य होगा।
*मतगणना कर्मियों का पहले चरण का प्रशिक्षण संपन्न, दूसरे चरण का प्रशिक्षण आज*
निकाय चुनाव में मतगणना को सुचारू और सफल रूप से संचालित करने के उद्देश्य से मतगणना कर्मियों को उनके दायित्वों के प्रति पारंगत किया जा रहा है। इसके तहत आज सोमवार को सेक्टर 44 स्थित अपैरल हाउस में इनके पहले चरण का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार ने कहा कि सम्पूर्ण चुनावी प्रक्रिया में मतगणना अंतिम चरण होने के साथ साथ जिम्मेदारी वाला काम है। जिसमें त्रुटि की गुंजाइश नही होती है। ऐसे में सभी काउंटिंग स्टाफ अपनी जिम्मेदारियों को लेकर जो भी शंकाएं है उन्हें अपने एआरओ अथवा आरओ से समय रहते दूर कर लें। ताकि 12 मार्च को इस पूरी प्रक्रिया को पारदर्शी व शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराया जा सके। इस दौरान प्रशिक्षण ले रहे अधिकारियों और कर्मचारियों को मतगणना कार्य से जुड़े विभिन्न प्रपत्रों, प्रारूपों तथा रिपोर्टिंग के बारे में विस्तार से बताया गया। उन्हें उनकी जिम्मेदारियों से अवगत कराया गया। मतगणना कर्मियों का अंतिम प्रशिक्षण मंगलवार 11 मार्च को संबंधित निकाय क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी द्वारा निर्धारित स्थान पर करवाया जाएगा। *रेंडमाइजेशन के दूसरे चरण के तहत मतगणना कर्मियों को अलॉट हुए निकाय क्षेत्र* गुरुग्राम जिला के पांचों निकाय क्षेत्रों में मतगणना का कार्य पूरी पारदर्शिता के साथ संपन्न हो। यह सुनिश्चित करने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आज सोमवार को जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी अजय कुमार की अध्यक्षता में मतगणना कर्मियों के दूसरे चरण का रेंडमाइजेशन का कार्य संपन्न किया गया। जिसमें उन्हें निकाय क्षेत्रों के हिसाब से ड्यूटी अलॉट की गई है। रेंडमाइजेशन के अंतिम व तीसरे चरण के तहत 12 मार्च को मतगणना से पूर्व उन्हें कॉउंटिंग टेबल अलॉट किए जाएंगे, ताकि मतगणना की प्रक्रिया पारदर्शी रूप संपन्न हो सके। इस अवसर पर गुरुग्राम नगर निगम के आरओ एवं एडीसी हितेश कुमार मीणा, एसडीएम अंकित चोकसे, नगर पालिका फरुखनगर के आरओ एवं जिला परिषद के सीईओ जगनिवास, सोहना के आरओ व एसडीएम संजीव कुमार, सीटीएम रविंद्र कुमार, पटौदी के आरओ व एसडीएम दिनेश लुहाच, मानेसर के एसडीएम व आरओ दर्शन यादव, सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। 

Related posts

गुरुग्राम: उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने पालम विहार में आयोजित अभिनंदन समारोह में की शिरकत।

Ajit Sinha

38वीं अखिल भारतीय पुलिस घुड़सवारी प्रतियोगिता में देश भर के  पुलिस घुड़सवार दिखाऐंगे अपने जौहर: हनीफ कुरैशी

Ajit Sinha

भारत यात्रा केंद्र में 100 बैडिड क्वॉरेंटाइन सुविधा केंद्र बनाया गया है: डीसी अमित खत्री

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x