Athrav – Online News Portal
गुडगाँव

गुरुग्राम में संसाधन भवन में मनाया गया जीएसटी दिवस समारोह

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
गुरुग्राम:जीएसटी लागू होने की आठवीं वर्षगांठ के अवसर पर आज गुरुग्राम के सेक्टर-32 स्थित संसाधन भवन में जीएसटी दिवस समारोह गरिमामय वातावरण में आयोजित किया गया। समारोह में विभागीय अधिकारियों, कर विशेषज्ञों, उद्योग जगत के प्रतिनिधियों एवं व्यापारिक संगठनों ने बड़ी संख्या में सहभागिता की। कार्यक्रम का उद्देश्य करदाताओं और विभाग के बीच सकारात्मक संवाद, सहयोग और विश्वास को और सुदृढ़ करना था। इस अवसर पर हरियाणा राज्य की कर संग्रह उपलब्धियों और उत्कृष्ट कर अनुपालना के लिए चयनित करदाताओं तथा अधिकारियों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में संयुक्त आबकारी एवं कराधान आयुक्त (गुरुग्राम रेंज) स्नेह लता यादव मुख्यातिथि रही।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्नेह लता यादव ने सभी उपस्थित अधिकारियों एवं हितधारकों को बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि करदाताओं के सहयोग, जागरूकता और विभागीय अधिकारियों की सतत मेहनत का प्रतिफल है। उन्होंने कहा कि अब प्रत्येक माह के अंतिम शुक्रवार को कार्यालय में हितधारकों की समस्याओं के समाधान हेतु विशेष बैठक का आयोजन किया जाएगा, जिससे समयबद्ध समाधान सुनिश्चित किया जा सके।स्नेह लता यादव ने बताया कि वर्ष 2024-25 में जीएसटीआर -3बी रिटर्न अनुपालना के मामले में हरियाणा पूरे देश में दूसरे स्थान पर रहा, जो करदाताओं की प्रतिबद्धता और विभाग की सक्रिय पहल का प्रमाण है। उन्होंने जीएसटी सुविधा केंद्र, संवाद – कष्ट निवारण समय, स्टार्टअप एवं एमएसएमई सुविधा कक्ष जैसी पहलों की जानकारी दी, जो करदाताओं को सहज और समर्थ सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शुरू की गई हैं। उन्होंने सभी अधिकारियों से सर्विस विद ए स्माइल के मूलमंत्र के साथ कार्य करने का आह्वान भी किया।कार्यक्रम के दौरान पीपीटी के माध्यम से विभागीय उपलब्धियों की विस्तृत जानकारी साझा की गई। जिसमें बताया गया कि वित्त वर्ष 2024-25 में हरियाणा ने ₹23,253.92 करोड़ एसजीएसटी संग्रह कर उल्लेखनीय प्रगति दर्ज की है, जो गत वर्ष के ₹20,334.23 करोड़ की तुलना में 14.35% की वृद्धि को दर्शाता है। इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के साथ हरियाणा कर संग्रह में देशभर में पांचवें स्थान पर पहुंच गया है।इस अवसर पर विभाग के चयनित कर अनुपालकों को भी सम्मानित किया गया। गुरुग्राम पूर्व से एएसके ऑटोमोटिव, पश्चिम से टोयोटा किर्लोस्कर मोटर प्रा. लि., उत्तर से जय भारत मारुति, और दक्षिण से एमआरएफ लिमिटेड को प्रशस्ति पत्र और पौधे भेंटकर सम्मानित किया गया। इस दौरान विभाग के उत्कृष्ट अधिकारियों में गुरुग्राम पूर्व से होशियार सिंह (एईटीओ) , पश्चिम से अंकित सिंगला (ईटीओ), उत्तर से सतीश मेहता (ईटीओ) और दक्षिण से पंकज मित्तल (ईटीओ) को विशेष प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। समारोह में गुरुग्राम रेंज के विभिन्न अधिकारियों ने भाग लिया, जिनमें उप-आयुक्त आर.के. चौधरी, अनुपमा सिंह (पूर्व, सेल टैक्स), एन.आर. फुल्ले (दक्षिण), शोभिनी माला गुप्ता (उत्तर), श्रिया चाहर (पश्चिम), और सीजीएसटी गुरुग्राम की सहायक आयुक्त अपूर्वा प्रमुख रूप से शामिल रहीं। इसके अलावा हरियाणा स्टेट टैक्स बार एसोसिएशन, जिला टैक्स बार एसोसिएशन, व्यापार मंडल, इंडस्ट्रियल एसोसिएशन ने भी अपनी सहभागिता दर्ज कराई।

Related posts

चारों विधानसभा क्षेत्रों में  सायं 5.30 बजे तक करीब  52.33 प्रतिशत मतदान हुआ: जिला निर्वाचन अधिकारी अमित खत्री

Ajit Sinha

हत्या व डकैती के मामले में उम्रकैद की सजा के दौरान पैरों जम्प करने वाला शातिर आरोपित 30 साल बाद अरेस्ट।

Ajit Sinha

समोसा खरीदने आए बदमाशों ने दुकान मालिक की गोली मारकर सासनीख़ेज हत्या करने के मामले में चार आरोपित पकड़े गए।

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x