Athrav – Online News Portal
जरा हटके दिल्ली नई दिल्ली

दो छोटे हाथी भाइयों की मस्ती का शानदार वीडियो आपने इस से पहले शायद ही देखा होगा-जरूर देखें शानदार वीडियो।  

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी के साथ एक वीडियो वायरल हो रहा हैं, जो कि मात्र 14 सेकंड का हैं। इस वायरल वीडियो में हाथी का बच्चा यानी दो छोटा हाथी हैं जो आपस में मस्ती कर रहे हैं। इस वीडियो में साफ़ तौर पर देखा गया हैं कि एक भाई जमीन पर लेट कर सो रहा हैं और उसका एक छोटा भाई उसके ऊपर चढ़ कर उसे जगा देता हैं।


अपने बड़े भाई को सोने नहीं देता हैं।  इस वीडियो को इंडियन फारेस्ट ऑफिसर सुधा रमन ने अपने ट्विटर हेंडल पर शनिवार दोपहर के 3 बज कर 46 मिनट पर शेयर किया हैं। इस वीडियो पर 66 हजार व्यूज हो चुके हैं और 887 लोगों ने रिट्वीट किया हैं। इंडियन फॉरेस्ट ऑफिसर सुधा रमन ने कैप्शन में  लिखा हैं कि “छोटा भाई इस तरह का होना, आप एक छोटी झपकी भी नहीं ले सकते”

Related posts

खरगे बोले- ‘बटेंगे तो कटेंगे’ कहने वाली भाजपा ही लोगों को बांटती और काटती है

Ajit Sinha

विदेशों और जेलों बंद गैंगस्टरों से प्रेरित होकर अपराध की दुनिया में नाम कमाने वाला शख्स 10 अवैध पिस्टल के साथ पकड़ा गया।

Ajit Sinha

दिल्ली सरकार ने 407 निर्माण श्रमिक को कोविड राहत के तहत 10000 रुपये दिए -उप मुख्यमंत्री

Ajit Sinha
error: Content is protected !!