नई दिल्ली: वैष्णो देवी की यात्रा करने वालों के लिए खुशखबरी है. अब यात्री दिल्ली से कटरा 12 की जगह सिर्फ 8 घंटों में ही पहुंच जाएंगे. दिल्ली से कटरा जाने के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) में टिकटों की बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू हो गई है. गृह मंत्री अमित शाह 3 अक्टूबर को दिल्ली-कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे. रेलवे की तरफ से यह जानकारी दी गई है.
यात्रियों के लिए एक खुशखबरी यह भी है कि रेलवे ने दिल्ली-कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस में ‘डायनामिक फेयर’ लागू नहीं किया है.दिल्ली और वाराणसी के बीच चलने वाली वंदे भारत में भी यह किराया प्रणाली लागू नहीं है.
नई दिल्ली और श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा के बीच न्यूनतम किराया 1630 रुपया है और अधिकतम किराया 3015 रुपये है.