Athrav – Online News Portal
अपराध गुडगाँव

फ्लिपकार्ट ऑनलाइन शॉपिंग से, डिलीवरी देने कर्मचारियों से मारपीट,सामान से भरी गाडी छीन ले गया, 5 लूटेरे पकड़े हैं।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
गुरुग्राम :सोहना,अपराध शाखा पुलिस ने फ्लिपकार्ट ऑनलाइन शॉपिंग पर कैमरे का आर्डर करके, सप्लाई देने आए दो कर्मचारियों से इको गाडी में भरी हुई सामानों सहित लूट की वारदात को अंजाम देने वाले पांच लुटेरों को गिरफ्तार किए हैं.पुलिस ने पकड़े गए लूटेरों से दोनों गाड़ियों सहित उसमें में रखी हुई लाखों रूपए के सामानों को बरामद किए हैं। आज सभी आरोपियों को अदालत में पेश किया गया जहां से पुलिस ने एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया हैं। इन सभी आरोपियों के खिलाफ थाना सेक्टर -65 में विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज हैं।
इंचार्ज सतेंद्र रावल का कहना हैं कि दिनांक 31 जुलाई को थाना सैक्टर-65, गुरुग्राम की पुलिस को सूचना मिली कि सैक्टर-58 स्थित हयात होटल की निर्माणाधीन साइट के पास से Flipkart Online Shopping पर Order किए गए सामान की Delivery देने वाले कर्मचारियों से मारपीट करके सामान से भरी गाङी छीनने के मामले में प्राप्त हुई थी। इसके तुरंत बाद थाना सैक्टर-65 की पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंच गई जहां पर शिव कुमार निवासी गांव मिण्डकोल जिला अलवर ने एक लिखित शिकायत के माध्यम से बतलाया कि यह फ्लिपकार्ट-ई कॉमर्स कंपनी,बादशाहपुर में काम करता है। वह बीते 31 जुलाई को सुबह करीब 9.30 बजे गाङी ईको में 😯 पैकेट लेकर डिलीवरी देने के लिए ड्राईवर के साथ निकला था। यह 35 PACKET की डिलेवरी दे चुका था और इसके पास 45 पैकेट बचे हुए थे। जिनमें 1 पैकेट कस्टमर नेम काव्या सिंह का था जिसकी डिलीवरी देने के लिए उसने कस्टमर को फोन किया तो उसने फोन नही उठाया। फिर 30 मिनट के बाद उसका वापिस कॉल आया,उसने उसे डिलीवरी के लिए सेक्टर -58 की रेड लाइट पर बुलाया जब वह वहां पहुंचा तो वहां कोई नही मिला।



फिर दोबारा से उसने फोन किया तो उसने उसे सेक्टर-58 DISCOVERY WINE SHOP का पता दिया, जहां यह डीलीवरी देने पहुंचा तो एक मोटरसाईकल पर दो लड़के निर्माण धिन साइट सेक्टर- 58 के करीब मिले,जिन्हें उसने पार्सल दे दिया और रुपये मांगे तो उन्होने मार-पीट शुरु कर दी और दो मोटर साईकिल पर 5-6 लोग और आ गए, सभी मोटरसाईकिल बिना नम्बर की थी। मारपीट करके उन्होनें ईको चालक मथुरा प्रसाद निवासी उधोपुर सिकन्दरा जिला कानपुर से ईको गाङी की चाबी छीन ली और उनकी ईको गाड़ी को माल सहित लेकर भाग गए और इन दोनो को वहीं पर छोड़ दिया। मोटरसाईकिल सवारों द्वारा उनकी गाङी छीनने के बाद जब उन्होनें गाङी में लगे GPS को चैक किया तो गाङी की लोकेशन ANSAL API SEC-67A के पास की मिली। जब ANSAL API SEC-67A पर जाकर देखा तो उनकी गाङी उन्हें लावारिश हालात में मिली।
उनका कहना हैं कि इसके बाद थाना सेक्टर -65 में सभी अज्ञात लूटेरों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। इसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए आगे की कार्रवाई की जिम्मेदारी पुलिस के आल्हा अधिकारी ने सोहना अपराध शाखा को सौपी थी।

उन्होनें इस केस में तकनीक का इस्तेमाल करते हुए पांच लूटेरों को गिरफ्तार किए हैं। पकड़े गए पांचों लूटेरों के नाम सोनू निवासी बिस्सर अकबरपुर,थाना तावङू, जिला नूँह, दीपक निवासी निवासी बिस्सर अकबरपुर, थाना तावङू, जिला नूँह,मोहित निवासी गाँव रिठौज,थाना भौन्डसी, जिला गुरुग्राम,उधम निवासी गाँव रिठौज, थाना भौन्डसी, जिला गुरुग्राम व गौरव निवासी बेहलपा थाना भौन्डसी, जिला गुरुग्राम हैं। उनका कहना हैं कि प्राथमिक पुलिस पूछताछ में सभी आरोपियों ने बतलाया कि उन्होनें फ्लिपकार्ट ऑन लाइन शॉपिंग पर 42000/- रुपयों का एक कैमरा Order किया था। जिसकी Delivery के लिए उनके पास फोन आया जिस पर Delivery देने वाले कर्मचारियों को उन्होनें उनके अनुकूल स्थान पर बुलाया व उनके साथ मारपीट करके जिस गाङी में वे Delivery देने आए थे उस इको गाङी व उसमे रखे सामान सहित उनसे छीन लिया और व कुछ ही दूरी पर उन्होनें एक कार (मारुति SX4) खङी की हुई थी, जिसमें उनके द्वारा छीनी गई गाङी ईको में रखा सामान कार (मारुति SX4) में रख लिया व ईको गाङी को वही पर छोङकर कार (मारुति SX4) में सवार होकर भाग गए।

Related posts

ग्रीन फिल्ड कालोनी के एक कोठी में चोरों ने बोला धाबा, एक आवाज ने चोरों के मंसूबों पर फेरा पानी,बाहर से कुंडी लगाकर भागे।    

Ajit Sinha

नवीन खाती गैंग के पूर्व सदस्य समेत दो खूंखार अपराधी अवैध पिस्तौल व दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार

Ajit Sinha

चंडीगढ़ ब्रेकिंग: सेल डीड रजिस्टर्ड कराने के लिए 60 हजार रुपए रिश्वत लेता डीड राइटर अरेस्ट, नायब तहसीलदार पर केस दर्ज। 

Ajit Sinha
error: Content is protected !!