Athrav – Online News Portal
अपराध फरीदाबाद

मोटा लाभ कमाने का लालच देकर की 2 करोड़ 3 लाख रुपये की धोखाधड़ी, दुबई से आया था इंडिया पकड़ा गया।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद:शेयर मार्केट में निवेश कर मोटा मुनाफा कमाने का लालच देकर दो करोड़ दो लाख 61 हजार रुपए की ठगी करने के एक मामले में एक आरोपित को थाना साइबर सेंट्रल की टीम ने आज गुरुवार को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित का नाम  भूपेश अरोड़ा (39) निवासी  सेक्टर-11 रोहिणी दिल्ली हाल इलीट रेजीडेंसी मरीना दुबई को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपित  दुबई में होटल किराए पर लेकर चलाता था और 20 दिन पहले ही इंडिया आया था।

पुलिस प्रवक्ता ने आज जानकारी देते हुए बताया कि साइबर थाना सेंट्रल में सेक्टर-88, फरीदाबाद निवासी  एक व्यक्ति ने शिकायत दी जिसमें आरोप लगाया कि 21 जनवरी 2024 को उसने फेसबुक पर एक शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट का एक लिंक देखा जिस पर उसने क्लिक किया तो वह व्हाट्सएप के जरिए  “Z22Blackrock stock Pull Up” नाम के ग्रुप में जुड़ गया। जिसके बाद वह 28 जनवरी 2024 तक उस ग्रुप में सभी की प्रतिक्रिया देखता रहा। उसके बाद उसने देखा कि उपरोक्त ग्रुप में लोगों के इन्वेस्ट किए  हुए रुपये बहुत जल्द ही दो गुणा हो रहे थे। उसके बाद उसने भी ग्रुप में रूपये इन्वेस्ट करने की सहमति जताई। उसके बाद उसे दो अन्य व्हाट्सएप ग्रुप “VIP Personal window 30″ व G111-Angel One Service Group” ग्रुपों में जोडा गया । उसके बाद उसके पास एक लिंक भेज कर उसका खाता खुलवाया गया। जिसके बाद उसने विभिन्न ट्रांजेक्शन के माध्यम से उसने कुल 2,02,60,830/-रुपये का निवेश किया। जिसके बाद उसे कोई पैसा वापिस नहीं दिया गया। जिस शिकायत पर साइबर थाना सेंट्रल में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया। उन्होंने आगे बताया कि साइबर थाना सेंट्रल ने मामले में कार्रवाई करते हुए भूपेश अरोड़ा (39) निवासी  सेक्टर-11 रोहिणी दिल्ली हाल इलीट रेजीडेंसी मरीना दुबई को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपित  दुबई में होटल किराए पर लेकर चलाता था और 20 दिन पहले ही इंडिया आया था। यह अपने साथियों के साथ मिलकर खातों में आए  पैसों को अलग-अलग माध्यम से ठगों के पास भेजता था। आरोपित  को अदालत के सम्मुख पेश कर 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया।

Related posts

फरीदाबाद :साईकिल यात्रा का तीसरे दिन पृथला क्षेत्र के गांवों में हुआ जोरदार स्वागत, बेटियों की आबरु बचाने में सरकार पूरी तरह नाकाम

Ajit Sinha

फरीदाबाद: बच्चों का संस्कारवान होना अति आवश्यक: अजय गौड़

Ajit Sinha

ग्रीन फिल्ड बिल्डर एंव प्रॉपर्टी डीलर्स व फीवा के प्रधान आकाश गुप्ता की चोरी हुई फ़ॉर्चूनर गाडी मिल गई, ख़ुशी से उछल पड़े।

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x