अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
ग्राइंडर एप के माध्यम से दोस्ती करके लड़का का अपहरण करके व नशे का इंजेक्शन देकर व उसके परिवार से 37 हजार रुपए की फिरौती मांगने के मामले में 4 आरोपितों को अपराध शाखा ,पालम विहार व थाना राजेंद्रा पार्क , गुरुग्राम की संयुक्त टीमों ने गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने चारों आरोपितों के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल की गई स्कार्पियों गाड़ी व 11 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। इस मामले में थाना राजेंद्रा पार्क , गुरुग्राम में कानून की संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज है। इसी मुकदमे में पुलिस की संयुक्त टीमों ने उपरोक्त चारों आरोपित को गिरफ्तार किए है। पुलिस प्रवक्ता ने आज जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 6.12.2025, शनिवार को एक व्यक्ति ने थाना राजेन्द्रा पार्क, गुरुग्राम की पुलिस टीम को एक लिखित शिकायत कल शनिवार को समय सुबह के लगभग 04.30 AM बजे उसकी 20 वर्षीय लड़का जो न्यू कॉलोनी सेक्टर-07, गुरुग्राम में गुरुद्वारे में पूजा करने गया था जो वापस नहीं लौटा। प्राप्त शिकायत पर थाना राजेन्द्रा पार्क, गुरुग्राम में गुम/लापता होने से सम्बन्धित धारा 127(6) BNS के तहत मुकदमा अंकित किया गया।
उनका कहना है कि अपराध शाखा पालम विहार, गुरुग्राम व थाना राजेन्द्रा पार्क, गुरुग्राम की पुलिस टीमों द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए, जांच करने पर मामला अपहरण करके फिरौती मांगने का पाया गया। पुलिस टीमों द्वारा तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस तकनीकी सहायता से वारदात को अंजाम देने वाले 4 आरोपितों को आज उमरी चौक (कुरुक्षेत्र) से को काबू किया गया जिनकी पहचान 1. अजय(उम्र-21 वर्ष, शिक्षा-आईटीआई), 2. दीपेश उर्फ दीपू (उम्र-18 वर्ष, शिक्षा-आईटीआई), 3. आशीष उर्फ गोलू (उम्र-18 वर्ष, शिक्षा-बी.ए प्रथम वर्ष) तीनों निवासी गांव पिचोपा कलां, जिला चरखी दादरी (हरियाणा) व 4. अनिल (उम्र-33 वर्ष, शिक्षा-12वी) निवासी गांव गदराई जिला चरखी दादरी (हरियाणा) के रूप में हुई। पुलिस टीम द्वारा उक्त आरोपितों के कब्जा से अपहरण हुए लड़के को सकुशल बरामद करके लड़के के कथन अंकित किए गए, जिसने बताया कि उपरोक्त लड़के उसे सोशल ऐप के माध्यम से मिले थे, जिन्होंने उसे शनिवार समय 04:30 बजे गोलचक्कर द्वारका एक्सप्रेस-वे से किडनैप करके गाड़ी में लेकर गए व उसे नशे के इंजेक्शन देकर उसके परिवार से फिरौती मांगी। पीड़ित के कथन के आधार पर 140(2) BNS कि धारा ईजाद की गई। उनका कहना है कि आरोपितों से पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि पीड़ित लड़के से ग्राइंडर सोशल मीडिया ऐप के माध्यम से 10 दिन पहले ही इनकी दोस्ती हुई थी, फिर ये आपस में बात करने लगे। दिनांक 06.12.2025 को जब पीड़ित गुरुद्वारे में पूजा करने गया तब ये इन्हें नजदीक गोलचक्कर सैक्टर-09 द्वारका एक्सप्रेस-वे के पास मिले। ये किराए की गाड़ी (स्कॉर्पियो) में पीड़ित को बैठाकर अपहरन करके हरिद्वार ले जाने वाले थे, इसी दौरान आरोपितों ने पीड़ित को नशे के इंजेक्शन दे दिए व इसके उसके परिवार से व्हाट्सप्प कॉल के माध्यम से फिरौती मांगी। इन्होंने फिरौती के 21 हजार रुपए मनप्रीत के बैंक खाते में, 6 हजार एक अन्य खाते में व 10 हजार रुपए पीड़ित के फोन के माध्यम से कुल 37 हजार रुपए फिरौती वसूल किए।

पुलिस अनुसन्धान में यह भी ज्ञात हुआ कि आरोपियों ने जिस बैंक खाते में फिरौती के 21 हजार रूपये ट्रांसफर करवाए थे वह बैंक खाता मनप्रीत के नाम से था जिसको आरोपियों ने दिनांक 06.12.2025 को असंध करनाल से अपहरण किया था, जिसको पुलिस टीम द्वारा बरामद करके पुलिस थाना थानेसर सदर, कुरुक्षेत्र के हवाले किया गया। उपरोक्त आरोपी नशा करने के आदि है व नशे की पूर्ति के लिए उपरोक्त अपहरण करने व फिरौती मांगने की वारदात को अंजाम दिया।
पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त आरोपियों के कब्जा से वारदात में प्रयोग 01 कार (स्कॉर्पियो रंग काला) व 11 मोबाईल फोन बरामद किए गए। आरोपियों को माननीय अदालत में पेश किया जाएगा। अभियोग अनुसन्धानाधीन है।

