Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद विशेष

पूर्व सांसद जया प्रदा के साथ विधायक राजेश नागर ने सीएम मनोहर लाल को  नव वर्ष व नए सरकार के गठन पर दी शुभकामनाएं

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद: वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व सांसद अदाकारा जया प्रदा ने मुख्यमंत्री  मनोहर लाल खट्टर से मिलकर उन्हें नववर्ष एवं नई सरकार गठन की बधाइयां एवं शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर उनके साथ तिगांव विधायक राजेश नागर भी मौजूद रहे। नागर एवं पूर्व सांसद जया प्रदा के पारिवारिक संबंध हैं। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मिल पूर्व सांसद जया प्रदा ने शॉल ओढ़ाकर एवं बुके देकर नव वर्ष की शुभकामनाएं दीं।

इस अवसर पर सुश्री जया प्रदा ने कहा कि हरियाणा में भाजपा सरकार के मुखिया मनोहर लाल जी की ईमानदारी की प्रशंसा हर जगह सुनने को मिलती है। उन्होंने कहा कि वह हरियाणा के लोगों को बधाई देती हैं कि उन्हें ईमानदार और कर्मठ मुख्यमंत्री का नेतृत्व प्राप्त हुआ है। वह पूरे प्रदेश के लोगों को बेहतर और निष्पक्ष शासन प्रदान कर रहे हैं। यही कारण है कि व्यापार करने के लिए, उद्योग लगाने के लिए हरियाणा देश में पहली पसंद बन गया है। पूर्व सांसद ने मुख्यमंत्री के यशस्वी होने की भी प्रार्थना करते हुए हरियाणा के लोगों के लिए हर संभव सहयोग देने की भी इच्छा व्यक्त की। इस अवसर पर विधायक राजेश नागर की भी उन्होंने प्रशंसा की।



उन्होंने बताया कि राजेश के संघर्ष के दिनों में भी उनके अच्छे ताल्लुकात थे और आज जब राजेश का संघर्ष रंग लाया है तो स्थानीय जनता उनसे अधिक उम्मीदें लगाए बैठी है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने दोनों नेताओं की शुभकामना स्वीकार करते हुए भविष्य में आवश्यकता अनुसार अवसर दिए जाने की बात भी कही। इस अवसर पर विधायक राजेश नागर ने बताया कि वह वर्षों से पूर्व सांसद जया प्रदा को जानते हैं और मिलते रहे हैं। लेकिन जबसे वह पार्टी में आई हैं, उनके साथ पुराने संबंध और मजबूत हुए हैं।
 

Related posts

सडक हादसों से होने वाली मृत्यु दर में 3.55 प्रतिशत की गिरावट : एडीजीपी विर्क 

Ajit Sinha

दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में वायु प्रदूषण से निपटने की दिशा में हरियाणा का बड़ा कदम-चलेंगी ई-बसें

Ajit Sinha

फरीदाबाद : सेक्टर -29 में जश्न की रात वर्ष -2017 अंत समय में नए साल -2018 के युवाओं को दे गया एक संदेश खुद देखिए इस वीडियो में।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!