Athrav – Online News Portal
हरियाणा

पूर्व सांसद दुष्यंत चौटाला ने पार्टी प्रदेशाध्यक्ष के गृह क्षेत्र से किया जिला स्तरीय बैठकों का आगाज

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फतेहाबाद/चंडीगढ़: लोकसभा चुनावों में जो भी परिणाम आए हैं, कार्यकर्ता उससे शिक्षा लेते हुए नई उर्जा के साथ प्रदेश में बदलाव लोने का लक्ष्य लेकर दिन-रात एक कर दें ताकि आगामी विधानसभा चुनाव का मैदान जजपा फतेह कर सकें। यह बात जननायक जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद दुष्यंत चौटाला ने कही। वे आज प्रदेश के सभी जिलों में आयोजित होने वाली जिला स्तरीय बैठकों की फतेहबाद जिले से आगाज करने पहुंचे थे। फतेहाबाद में आयोजित जिला स्तरीय पदाधाकारियों व कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते उन्होंने कहा कि अब हरियाणा के विकास के ताले की चाबी जजपा के पास है, जिससे वह विधानसभा चुनाव में स्व. देवीलाल के सपनों की सरकार बनाने का काम करेगी। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की टीमें तीन मुद्दों को लेकर 13 जून से जनता के बीच विशेष मुहिम चलाएगी। इसके तहत ‘रोजगार मेरा अधिकार’ के तहत बेरोजगार युवाओं से संपर्क करके उनके फार्म भरे जाएंगे, जिनके बाद इन बेरोजगारों को रोजगार से जोड़ने पर काम होगा।



इसके अलावा जजपा का लक्ष्य है कि सरकार बनने पर महिलाओं की पेंशन उम्र 60 से घटाकर 55 की जाए, इसके लिए भी महिला प्रकोष्ठ की टीमें बूथ स्तर पर फार्म भरकर ऐसी महिलाओं का सही आंकड़ा जुटाने का काम करेगी। तीसरा मुद्दा किसानों के कर्ज से जुड़ा है। इसके तहत ऐसे किसानों को चिन्हित करके उनका आंकड़ा तैयार किया जाएगा जो किसी सरकारी रिकार्ड या अन्य कहीं कर्ज माफी के हकदार नहीं बन सके हैं। साथ ही दुष्यंत चौटाला ने कार्यकर्ताओं को दिशा-निर्देश देते हुए पार्टी को बूथ स्तर पर पूरी तरह से मजबूत करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा पार्टी को विधानसभा चुनाव जीतने के लिए बूथ-बूथ पर यूथ की फौज खड़ी करनी है ताकि युवा पार्टी जजपा सरकार आने पर प्रदेश को प्रगति की राह की ओर ले जा सके। जननायक जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता दुष्यंत चौटाला विधानसभा चुनाव की तैयारियों को तेज करते हुए 12 जून से 24 जून तक प्रदेश के सभी 22 जिलों में जिला स्तरीय बैठके कर रहे है जिसका आगाज आज उन्होंने पार्टी प्रदेशाध्यक्ष सरदार निशान सिंह के गृह जिले फतेहाबाद से किया। इसी तरह दुष्यंत चौटाला कल कैथल और करनाल जिले में आयोजित होने वाली जिला स्तरीय बैठकों में पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे और उन्हें आगामी विधानसभा चुनाव फतेह करना का मूलमंत्र देंगे।

Related posts

फरीदाबाद:हरियाणा विजिलेंस एवं एसीबी फरीदाबाद की टीम ने आज 30000 रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों किया गिरफ्तार।

Ajit Sinha

चंडीगढ़ ब्रेकिंग: रजिस्ट्री होने पर 10 दिन के भीतर इंतकाल घर भेजने की सुविधा होगी शुरू : दुष्यंत चौटाला

Ajit Sinha

हरियाणा: गैर कानूनी तरीके से विदेश भेजने वाले के खिलाफ 435 केस दर्ज कर 377 कबूतरबाजों को गिरफ्तार किया गया है।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!