Athrav – Online News Portal
हरियाणा

ऑनलाईन आवेदन पत्रों में विद्यालयों के द्वारा शुद्धि करने हेतु चैक लिस्ट बोर्ड की वैबसाईट  पर ऑन लाईन लाईव की जा रही है।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
चंडीगढ़:हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी द्वारा संचालित सैकेण्डरी एवं सीनियर सैकेण्डरी वार्षिक परीक्षा मार्च-2020 के लिए विद्यालयी परीक्षार्थियों के ऑनलाईन आवेदन पत्रों में विद्यालयों के द्वारा शुद्धि करने हेतु चैक लिस्ट 02 दिसम्बर 2019 से 10 दिसम्बर 2019 तक बोर्ड की वैबसाईट  www.bseh.org.in पर ऑनलाईन लाईव की जा रही है।
बोर्ड की प्रवक्ता ने बताया कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड से सम्बद्ध रखने वाले सभी सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालय इस चैक लिस्ट में अपने स्तर पर परीक्षार्थी की फोटो , हस्ताक्षर, विषय एवं आधार नंबर की शुद्धियां ऑनलाईन ठीक कर सकते हैं। यदि परीक्षार्थियों के अन्य विवरणों में शुद्धि करवाई जानी है तो मूल रिकार्ड एवं शुद्धि करने के लिए निर्धारित शुल्क सहित बोर्ड कार्यालय में दस्ती तौर पर आकर करवा सकते हैं।



उन्होंने आगे बताया कि यदि किसी विद्यालय द्वारा परीक्षार्थी के विषयों में ऑनलाईन आवेदन करते समय प्रायोगिक विषय नहीं भरा है तथा अब प्रायोगिक विषय लेने हेतु शुद्धि करना चाहते हैं, तो ऐसे विद्यालय प्रायोगिक विषयों हेतु 100 रूपये प्रायोगिक-शुल्क एवं रिकार्ड सहित बोर्ड कार्यालय में आकर जमा करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि ऑन लाईन शुद्धि की तिथि समाप्ति उपरान्त कोई शुद्धि नहीं की जाएगी।

Related posts

बिप्लब देब से दिल्ली मिलने पहुंचे नायब सिंह सैनी, महत्वपूर्ण विषयों पर हुई चर्चा

Ajit Sinha

हरियाणा पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने गुरुग्राम जिला का दौरा कर पुलिस ट्रेनिंग स्कूल का किया उद्घाटन

Ajit Sinha

पटवारी और उसके निजी मुंशी को 2000 रूपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों विजिलेंस ने किया अरेस्ट।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!