अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद:ग्रीन फील्ड मॉल रोड मार्केट एसोसिएशन , बिल्डर एवं प्रॉपर्टी एसोसिएशन के द्वारा दिनांक 18 जून 2025 को ग्रीन फील्ड कॉलोनी के मॉल रोड स्थित एक रेस्टॉरेंट के ऊपरी मंजिल के छोटे से हॉल में एक विशेष बैठक आयोजित की गई थी, जिसमें वार्ड नंबर -21 के पार्षद वीरेंद्र भड़ाना ने शिरकत की थी। उपरोक्त एसोसिएशन के चैयरमेन आकाश गुप्ता , प्रधान कवंलजीत नंदा सहित अन्य पदाधकारीगण व दर्जनों दुकानदार लोग मौजूद थे। यह महत्वपूर्ण बैठक थी, जिसमें ग्रीन फील्ड के मॉल रोड को किस तरीके से सौंदर्यीकरण किया जाए , के बारे में विशेष रूप से चर्चा की गई थी। इस खबर में 18 जून को प्रकाशित की गई खबर की वीडियो है, जिसमें पार्षद वीरेंद्र भड़ाना और ग्रीन फील्ड मॉल रोड मार्केट एसोसिएशन के चैयरमेन व बिल्डर एवं प्रॉपर्टी एसोसिएशन के प्रधान आकाश गुप्ता व प्रधान कंवलजीत नंदा को बड़े -बड़े दावे करते हुए सुन सकते है , उन्हीं जुबानी, सभी दावे टांय -टांय फ़ीस हो गई।
इस विशेष बैठक में यह निर्णय लिया गया था कि मॉल रोड पर दुकानदारों के द्वारा अवैध रूप से लगाए गए सभी बोर्डों और अवैध कब्जों को खुद ही हटाएंगे, और एक शानदार स्वागत गेट बनाएंगे, दुकानों के दोनों तरफ से ग्रिल लगाई जाएगी, ताकि कोई भी दुकानदार अपनी सीमाओं से बाहर की तरफ नहीं आ सकें, इससे सड़कों की चौड़ाई काफी हद तक रहेगी, और सड़कों पर जाम नहीं लगेगी, सड़कों के दोनों तरफ लाइटें लगाईं जाएगी , जिससे मॉल रोड बिजली की रोशनी जगमग होगा, एक अलग, और सुंदर लगेगा। सफाई की व्यवस्था अच्छी होगी, सभी दुकानदारों के पास कूड़ेदान होंगें , ताकि कूड़े उसमें डाल सकें। दिनांक 18 जून 2025 की इस बैठक में कहा गया था कि दिनांक 30 जून के बाद ग्रीन फील्ड में एक अलग बदलाव देखने को मिलेगा। ये कॉलोनी दिल्ली के निकट सबसे बड़ी कॉलोनी है , इतनी बड़ी कॉलोनी कहीं भी नहीं है।
इससे यहां की जमीनों और फ्लैटों के दामों में काफी बढ़ौतरी होगी, तो लोग मालामाल हो जाएंगे। मॉल रोड पर जितने भी दुकानें खुली हुई है , सभी के सभी दुकानें अवैध रूप से खुले हुए है। इस नजरिए से देखें तो ग्रीन फील्ड मॉल रोड मार्केट एसोसिएशन भी अवैध है। कुछ महीने पूर्व में डीटीपी इंफोर्समेंट राहुल सिंगला ने सैकड़ों दुकानों के ऊपर नोटिस चस्पा की थी। इससे घबरा कर यहां के अवैध रूप से बने सैकड़ों दुकान दार एकत्रित हुए थे, और ग्रीन फील्ड मॉल रोड मार्केट एसोसिएशन का जन्म हुआ था। यह एसोसिएशन ने पार्षद वीरेंद्र भड़ाना के साथ मिलकर मॉल रोड का सौन्द्रीयकरण करने का योजना बनाई थी , जो अभी तक फ्लॉप साबित है ,बल्कि योजना की टांय टांय फुस हो गई हैं।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments