Athrav – Online News Portal
अपराध पंचकूला

फिनलैंड-ऑस्ट्रेलिया-इटली में वर्क वीजा के नाम पर 8 युवाओ से 48 लाख ठगने वाले अंतर्राज्यीय गैंग के 5 आरोपित अरेस्ट।


अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
पंचकूला: पंचकूला पुलिस की एंटी इमिग्रेशन फ्रॉड यूनिट ने विदेश भेजने के नाम पर चल रहे एक बड़े अंतर्राज्यीय फर्जी वर्क वीजा रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। शिकायतकर्ता महिला पंचकूला के सेक्टर-14 स्थित वेस्टएड वीजा सॉल्यूशंस की प्रतिनिधि है, ने डीसीपी पंचकूला कार्यालय में इस ठगी की शिकायत दी थी। डीसीपी पंचकूला सृष्टि गुप्ता ने आज प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि मिली शिकायत के आधार पर 22 जुलाई 2025 को थाना सेक्टर-14 में भारतीय न्याय संहिता की धारा 61, 316(2), 318(4), 336(3), 338, 340 एवं इमिग्रेशन एक्ट की धारा 24 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। शिकायत में बताया गया था कि वह पिछले साल उनके जानकार वीज़ा एजेंटों ने अपने ग्राहकों को फिनलैंड, ऑस्ट्रेलिया और इटली का वर्क वीजा दिलाने के लिए आरोपी गुरचरण सिंह से संपर्क कराया था, जिसने स्वयं को वैध वर्क परमिट लाइसेंस धारक बताते हुए सफलता का झांसा दिया। प्रतिनिधि तरनप्रीत कौर ने 8 युवाओं के वीजा के नाम पर उसे 48,25,600 रुपये सौंपे और उनके पासपोर्ट व दस्तावेज़ भी दे दिए। आरोप है कि गुरचरण सिंह ने मार्च व अप्रैल में फर्जी उड़ान तारीखें दीं, लेकिन किसी की फ्लाइट सुनिश्चित नहीं हुई। इसके बाद अन्य एजेंट ने अपने क्लाइंट्स के साथ तरनप्रीत कौर के कार्यालय पहुंचीं और दबाव बनाकर दो ग्राहकों के 8,00,000 रुपये तरनप्रीत से ही वापस करवाए, जबकि यह राशि गुरचरण को दी गई थी। जब शिकायतकर्ता ने गुरचरण सिंह से पैसे वापस लेने की कोशिश की, तो वह फरार हो गया।
डीसीपी ने आगे बताया कि हमारी एंटी इमिग्रेशन फ्रॉड यूनिट इंचार्ज योगविन्द्र सिंह व जांच अधिकारी एएसआई संदीप ने टीम की साइबर सेल इंचार्ज रामू स्वामी की टीम की मदद से कार्रवाई करते हुए 13 नवंबर को मुख्य आरोपी गुरचरण सिंह को पंजाब के नवांशहर से दबिश देकर गिरफ्तार किया और उसे पूछताछ से बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इसके बाद पुलिस ने 25 नवंबर 2025 को गिरोह के अन्य सदस्यों शहबाज उर्फ प्रजापति उर्फ गौरंग पुत्र मोहम्मद हुसैन वासी महाराष्ट्र, अनिकेत उर्फ ऋषि उर्फ कार्तिक पुत्र शंभू कार वासी जिला मुंगेर हाल जयपुर राजस्थान तथा अंशु कुमार पुत्र राजू शाह वासी जिला मुंगेर, बिहार को दिल्ली के पहाड़गंज क्षेत्र से गिरफ्तार किया। जांच में मिली जानकारी के आधार पर 30 नवंबर को पुलिस ने पांचवें आरोपी अजय सेठी वासी गन्नौर, जिला सोनीपत, जो कि पंकज शर्मा के फर्जी नाम का इस्तेमाल कर रहा था, समालखा पानीपत से पकड़ा। आरोपी शहबाज राष्ट्रीय स्तर का बॉक्सिंग खिलाड़ी भी रहा है। ये चारों आरोपी 5 दिसंबर तक पुलिस रिमांड पर हैं। जांच में यह भी सामने आया कि गिरोह के सदस्यों ने विदेश भेजने के नाम पर कई युवाओं को मुंबई के एक होटल में करीब एक माह तक रोके रखा। आरोपियो ने मिलकर जयपुर में एक नया ऑफिस भी खोला था ताकि राजस्थान में अपना नेटवर्क फैला सके।

डीसीपी सृष्टि गुप्ता ने बताया कि अब तक आरोपियों से 8 मोबाइल, 1 लैपटॉप, पंजाब–हरियाणा–चंडीगढ़ के 40 पासपोर्ट, फिनलैंड के 4 टीआरसी कार्ड, 6 चेकबुक, कई मुहरें, लगभग 10 एटीएम कार्ड और 6.75 लाख रुपये से अधिक नकदी बरामद के साथ-साथ आरोपी गुरुचरण के खाते में 4 लाख रुपये फ्रीज भी करवाए है। आरोपियो से लगातार पूछताछ जारी है। पुलिस जांच से यह भी पता चला है कि गिरोह के सदस्य लगातार फर्जी नामों का उपयोग करते थे और उनका आपराधिक रिकॉर्ड भी है। मुख्य आरोपी गुरचरण सिंह के खिलाफ पंजाब में 6 मुकदमे दर्ज हैं, जबकि अजय सेठी के खिलाफ दिल्ली और सोनीपत में 4 आपराधिक मामले दर्ज पाए गए हैं। इसी तरह शहबाज और अनिकेत के खिलाफ सिरसा जिले में भी मामला दर्ज है। सभी मामले विदेश भेजने के नाम पर ठगी के है। अन्य आरोपियो की तलाश जारी है और उनको भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। “विदेश अवसरों के नाम पर युवाओं को ठगने वाले  नेटवर्क के खिलाफ पंचकूला पुलिस की नीति बिल्कुल स्पष्ट है, ऐसे अपराधी किसी भी हाल में बच नहीं सकते। इस बड़े रैकेट का भंडाफोड़ हमारी टीम द्वारा की गई शानदार कार्रवाई का परिणाम है। हमारी प्राथमिकता युवाओं की मेहनत की कमाई और उनके भविष्य की सुरक्षा है और इसी प्रतिबद्धता के साथ हम ऐसे गैंगों पर और भी सख्त कार्रवाई जारी रखेंगे। 

Related posts

चंडीगढ़ ब्रेकिंग: अपराध नियंत्रण को लेकर पुलिस महानिदेशक की अध्यक्षता में बैठक आयोजित

Ajit Sinha

उसे अपनी मां के प्रति मृतक के गलत इरादों पर संदेह था। उसके व्यवहार से क्रोधित था, इसलिए उसने विकास की हत्या कर दी, अरेस्ट।

Ajit Sinha

फरीदाबाद:मुख्यमंत्री उड़नदस्ता ने एक राशन डिपो में की छापेमारी,195 क्विंटल गेहूं, 31 क्विंटल बाजरा व 872 लीटर सरसों तेल कम मिले,केस दर्ज।

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x