अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
पलवल:मुख्यमंत्री मनोहर लाल के राजनैतिक सचिव दीपक मंगला के निजी सहायक रमेश कुमार को निजी सचिव बनने पर क्षेत्र के लोगों ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। श्री मंगला ने भी उन्हें अपनी शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और कहा कि रमेश कुमार बहुत ही मेहनती प्रवृत्ति के हैं जो अपनी ड्यूटी पूरी ईमानदारी और निष्ठा पूर्वक करते हैं।
सरकार ने मंगलवार को प्रदेश सचिवालय में अनुभाग अधिकारी, अधीक्षक में पदोन्नतियां की गई हैं। जारी अधिसूचना के अनुसार अधीक्षक से अनुभाग अधिकारी के पद पर 8 की पदोन्नति की गई हैं। इनमें रमेश कुमार को निजी सहायक से पदोन्नत कर निजी सचिव बनाया गया है।