Athrav – Online News Portal
दिल्ली नई दिल्ली राजनीतिक

किसान मजदूर,खेत बचाओ यात्रा का पलवल हरियाणा में समापन,पूरे प्रदेश में मिला जनसमर्थन: डॉ. सुशील गुप्ता

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
नई दिल्ली:राज्यसभा सांसद एवं आम आदमी पार्टी हरियाणा प्रांत के सह-प्रभारी डा; सुशील गुप्ता के नेतृत्व में रोहतक से चली किसान मजदूर,खेत बचाओ यात्रा का पूरी गर्म जोशी के साथ पलवल स्थित गांधी आश्रम में समापन हुआ। प्रदेश की 90 विधानसभा क्षेत्रों में भ्रमण करती हुई यात्रा को आम लोगों का भारी जनसमर्थन मिला।आठ दिन चली इस यात्रा ने करीब 4000 हजार किलोमीटर का रास्ता सभी विधानसभाओं से गुजरते हुए पूरा किया। यात्रा दौरान पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव पंकज गुप्ता, ओबीसी कमीशन के चेयरमैन जगदीश यादव के अलावा आला-पदाधिकारी भी मौजूद रहें।

यात्रा के समापन पर डा सुशील गुप्ता ने कहा, कि आम आदमी पार्टी के नायक अरविंद केजरीवाल की दूरदर्शिता के चलते केन्द्र सरकार द्वारा जारी तीनों काले कृषि कानूनों को लेकर चली यात्रा में मिले व्यापक जनसमर्थन से साफ हो गया ,कि हरियाणा के किसानों के साथ-साथ मजदूर, युवा, बेरोजगार, महिलाएं और यहां तक की बुजुर्ग भी केन्द्र सरकार व हरियाणा सरकार द्वारा थोपी गई जनविरोधी नीतियों के खिलाफ काफी आक्रोशित है। उन्होंने कहा, कि यात्रा के दौरान किसानों की आंखों में आंसू और मजदूरों की पीड़ा असहनीय थी।डॉ. गुप्ता ने कहा, कि हमने आम आदमी पार्टी के माध्यम से पूरे प्रदेश की जनता को आश्वस्त किया है,कि हरियाणा में केजरीवाल सरकार आने के बाद से प्रांत की कायाकल्प की जाएगी। किसानों को उनकी मेहनत का पूरा हक मिले, अन्नदाता को अन्न उगाने के लिए मुफ्त बिजली मिले, उन्नत किस्म की फसल की पैदावार करने के बाद उन्हें सरकार से वाजिब दाम मिले, युवाओं को रोजगार मिले, महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित हो, बुजुर्गों को पेंशन मिले, साथ ही बुजुर्ग अवस्था में बीमार होने पर नि शुल्क सरकारी ईलाज मिले, बच्चो को शुरू से उच्च स्तर की शिक्षा मिले, उसकी सारी जिम्मेदारी प्रदेश में सरकार बनाने पर आम आदमी पार्टी लागू करने को तैयार हैं। गुप्ता ने कहा, कि हरियाणा का बेड़ा गर्क करने में सत्तारूढ़ भाजपा और कांग्रेस का बहुत बड़ा हाथ रहा है, इन दोनों राजनीतिक दलों ने सत्ता मिलते ही आम लोगों का शोषण शुरू कर दिया, जिसके कारण हरियाणा में आज भी जनता दयनीय हालत में है। उन्होंने कहा, कि मैं हरियाणा की जनता को आश्वस्त करना चाहता हूं,कि आगामी दिनों में पार्टी के शीर्ष नेतृत्व अरविन्द केजरीवाल के आदेश पर प्रदेश के एक एक घर में पार्टी की जन सहयोगी योजनाओं को घर घर पहुंचाया जाएगा। वहीं किसानों के पक्ष में की गई इस यात्रा से हरियाणा की भाजपा व जेजेपी सरकार को अपने सत्ता से जाने का डर जरूर सताने लगा है।

Related posts

पहली से आठवीं तक के बच्चों को 500, नवमीं व दसवीं के बच्चों को 1,000, 11वीं एवं 12वीं के बच्चों को 1,500 रुपए देंगे: प्रियंका

Ajit Sinha

पति-पत्नी व 3 बच्चों की हत्या के बाद दरवाजे पर लगाया ताला, बदबू से खुला राज

Ajit Sinha

दिल्ली के 7 फ्लाईओवरों का जीर्णोद्धार करेगी केजरीवाल सरकार, पीडब्ल्यूडी मंत्री ने दी मरम्मत कार्यों को मंजूरी

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
//jouptath.net/4/2220576
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x