अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद:ग्रीन फील्ड कॉलोनी के जेएमडी ग्राउंड, फरीदाबाद में 21 वे ग्रीन फील्ड परिवार दिवाली मेला-2025 का शुभारंभ कल शनिवार शाम को मुख्य अतिथि केंद्रीय सहकारिता राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर, विधायक धनेश अदलखा, पूर्व उप -महापौर देवेंद्र चौधरी व आरएसएस, हरियाणा विद्या भारती के अध्यक्ष देव प्रसाद भारद्वाज संयुक्त रूप से रिबन काट कर विधिवत रूप से करेंगे। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता वार्ड नंबर-21 के पार्षद वीरेंद्र भड़ाना करेंगें।
ग्रीन फील्ड दिवाली मेला-2025, फरीदाबाद का जन्म 21 वर्ष पूर्व में ग्रीन फील्ड रेजिडेंट वेलफेयर सोसायटी के प्रधान रहते हुए पार्षद वीरेंद्र भड़ाना ने शुरुआत की थी। अब वह पार्षद पद पर रहते हुए 21वें ग्रीन फील्ड परिवार दिवाली मेला-2025 की कल शनिवार शाम को शुरू करने जा रहे है, इनकी सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है, यह दिवाली मेला तीन दिवसीय दिवाली मेला है। इस मेले का उदघाटन केंद्रीय सहकारिता राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर , बड़खल क्षेत्र के विधायक धनेश अदलखा, देवेंद्र चौधरी पूर्व वरिष्ठ उप महापौर व आरएसएस हरियाणा, विद्या भारती के अध्यक्ष देव प्रसाद भारद्वाज संयुक्त रूप से एक साथ विधिवत रूप से करेंगें।
पार्षद वीरेंद्र भड़ाना का कहना है कि ग्रीन फील्ड दिवाली मेला -2025 अब बिल्कुल जंवा हो चूका है, अब उसकी उम्र 21 वर्ष हो चुकी है। इस दिवाली मेला का इंतजार प्रति वर्ष ग्रीन फील्ड के हजारों निवासियों को रहता है, इस बार उनके मनोरजन के लिए नए- नए कलाकार अपने प्रस्तुति देंगें। सवाल के जवाब में उनका कहना है कि ग्रीन फील्ड परिवार के सदस्यों के मनोरजन के लिए इस बार इंटरनेशनल डांसर ,और पंजाबी डांसर, वर्ष नंबर-21 की महिलाएं अपने – अपने अंदाज में डांस को प्रस्तुत करेंगी। इस मेले में विभिन्न प्रदेशों के तरह -तरह के व्यंजन के स्टॉल होंगे,जिसका आनंद मेले में हुए हजारों दर्शक उठाएंगे। इस मेले में विभिन्न प्रकार के स्टॉल लगाए गए हैं, जिसमें दिवाली पर्व से संबंधित, के अलावा अन्य सामानों के स्टॉल होंगे, जिस पर लोग अपने अपने पसंद की सामानों की खरीदारी कर सकते है।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments