
फरीदाबाद : अर्बन इंप्रूवमेंट कंपनी प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन भारत भूषण व पार्षद हेमा बैंसला ने आज ग्रीन फील्ड कालोनी में 14. 50 लाख रूपए की लागत से बनने वाली एक सड़क का नारियल फोड़ कर शिलान्याश किया,वही, रोड नंबर -28 की एक सड़क बनने पर लोगों ने उनका धन्यवाद किया। इसके अलावा गेट नंबर -1 पर गेट लगाए जाने का कार्य भी शुरू कर दिया गया। सतबीर सिंह का कहना है कि वह ग्रीन फील्ड कालोनी के मकान नंबर -2792 ए में वर्ष -2011 से अपने परिवार सहित रह रहे हैं,तभी से ही उन्होनें अपने पॉकेट में पक्की सड़कें नहीं देखा, इस उबड़ खाबड़ सड़कों की वजह से यहां के निवासियों को भारी दिक़्क़तों का सामना करना पड़ रहा था। कई बार ऐसा हुआ की छोटे -छोटे बच्चे साईकिल चलाते वक़्त निचे सड़क पर गिर जाते थे तो उन बच्चों को अच्छा ख़ासा जख्म हो जाता था। इसके अलावा जब भी इस रोड से बड़ी गाड़ियां गुजरती थी, उस गाडी के टायर के निचे आए पत्थर उछल कर किसी को चोटें लग जाती थी। उनका कहना हैं कि इन सड़कों के निर्माण के लिए यूआईसी कंपनी के चेयरमैन भारत भूषण ने भागीदारी योजना के तहत सड़क बनाने का कार्य शुरू किया। जिसमें सड़क निर्माण की लगात जो आएगा उसका 70 प्रतिशत रकम यूआईसी कंपनी देगी और 30 प्रतिशत रकम वहां के निवासी गण देंगे,वह लोग इस योजना का लाभ उठाया और आज उनके पॉकेट की सड़कों बननी शुरू हो गई।

