अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद,(बल्लभगढ़): उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला में आस्था जताते हुए आज ऊंचा गांव स्थित टीकाराम पटेल सुपुत्र महेश पटेल सहित दर्जनों युवाओं ने जिला अध्यक्ष तेजपाल डागर की मौजूदगी में जननायक जनता पार्टी को ज्वाइन क्या। तेजपाल डागर ने युवाओं को शामिल करते हुए कहा कि आज प्रदेश में युवा दुष्यंत चौटाला की कार्यशैली को देखते हुए पार्टी में बढ़-चढ़कर शामिल हो रहे हैं।
ऊंचा गांव निवासी महेश पटेल ने बताया कि उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने स्थानीय रोजगार में प्रदेश के युवाओं को 75% रोजगार देने का जो वादा किया था वह उन्होंने पूरा किया। उन्होंने चुनावी जो भी वादे किए उन्हें पूरा करने के लिए तत्पर भी है।
उनके साथ शामिल होने वालों में संजय शर्मा ,आशी आधाना, अजय शर्मा, सोनू खटाना, सोमेंद्र, सत्येंद्र ,कल्लू शर्मा सहित दर्जनों युवाओं को पार्टी का पटका पहनाकर शामिल किया। इस मौके पर जिला प्रवक्ता अनिल खुटैला ,सुनील शास्त्री, हाथम अधाना, टीकाराम पटेल ,धर्मवीर उर्फ पप्पू यादव ,देवेंद्र शर्मा, फिरेपाल मेंबर ,ओमचंद वर्मा , राजेंद्र खुटैला एडवोकेट, सुभाष सैनी ,वेद पाल नागर ,बलराम सूबेदार,सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे