अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: पत्नी के चरित्र पर शक के चलते उसने उसकी गला दबा कर हत्या कर दी, और मौके से फरार हो गया। ये सनसनीखेज वारदात गत 19 जुलाई 2023 की शाम को तिरखा कॉलोनी में घटित हुई थी। वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। और महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर जिले के नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा कर परिजन को सौंप दिया था। और आरोपित के खिलाफ हत्या का मुकदमा संबंधित धारा में दर्ज किया गया था। इस केस की आगे कार्रवाई के लिए डीएलएफ क्राइम ब्रांच को सौंपी गई थी, अब उसे क्राइम ब्रांच डीएलएफ की टीम ने अरेस्ट कर लिया हैं।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि अरेस्ट आरोपित का नाम होशियार सिंह है,ये आरोपित मूल रूप से उत्तरप्रदेश के अलीगढ़ जिले के गांव जखौरा का, हाल फरीदाबाद की तिरखा कॉलोनी का रहने वाला है। क्राइम ब्रांच टीम ने आरोपित को पकडने के लिए लगातार रेड कर रही थी। आरोपित को क्राइम ब्रांच टीम ने बल्लभगढ़ की तिरखा कॉलोनी के इलाके से काबू किया है। आरोपित को पकडने के लिए क्राइम टीम द्वारा उत्तर प्रदेश के अलीगढ़, बुलंदशहर, अतरौली, दिल्ली के नागलोई, नजफगढ़ और फरीदाबाद के कई स्थानों पर लगातार रेड की जा रही थी। आरोपित से पूछताछ में सामने आया कि आरोपित सब्जी का ठेला लगाता है। और आरोपित शराब पीने का आदि है। आरोपित के घर में पत्नी के साथ कई बार लडाई- झगडा होता था। आरोपित को अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था। जिसको लेकर उसने ने अपनी पत्नी की हत्या की वारदात को अंजाम दिया था। पूछताछ जारी है।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments