अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : यातायात पुलिस ने ओवर स्पीड की चैकिंग के दौरान आज फरीदाबाद- गुड़गांव रोड से एक कार से 15 पेटियां अवैध देशी शराब की बोतलें बरामद की हैं यातायात पुलिस ने आरोपी को कार सहित सूरजकुंड थाना पुलिस को आगे की कार्रवाई के लिए सौप दिया हैं।
यातायात निरीक्षक मन मोहन ने जानकारी देते हुए बताया कि आज फरीदाबाद -गुड़गांव रोड पर उनके द्वारा ओवर स्पीड के चालान किए जा रहे थे इस दौरान कार को चैकिंग के लिए रुकवाया तो उसके अंदर अवैध रूप से 15 पेटियां देशी शराब की रखी हुई थी के बाद उन्होनें कार चालक सहित कार को अपने कब्जें में ले लिया। उनका कहना हैं कि पूछताछ में चालक ने अपना नाम विपिन निवासी गली न. 2 पवार हाउस कालोनी, पल्ला बताया हैं और उसने बताया कि यह देशी शराब की पेटियां गुड़गांव से ला रहा था तथा पल्ला क्षेत्र में इन शराब की पेटियों में शराब की बोतलों को सप्लाई देना था।