Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद

फरीदाबाद: डीटीपी इंफोर्स्मेंट की टीम ने आज गांव फरीदपुर में विकसित की गई अवैध कालोनी में की जबरदस्त तोड़फोड़।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद: डीटीपी इंफोर्स्मेंट एंव विजिलेंस की टीम ने आज नहरपार के गांव फरीदपुर में अवैध रूप से विकसित की गई एक कालोनी में जबरदस्त तोड़ फोड़ की कार्रवाई को अंजाम दिया। इस कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस बल मौजूद थी। डीटीपी इंफोर्स्मेंट नरेश कुमार ने आमजनों से अपील की हैं कि अवैध कॉलोनियों में प्लाट व बने हुए निर्माणों को कतई ना ख़रीदे आप के साथ ठगी हो सकती हैं। खरीदने से पहले एक बार उनके कार्यालय से जरूर संपर्क करे और सही जानकारी ले। अन्यथा बिल्डर व कलोनिनाइजर आपकी जीवन भर की कमाई में सेंघ लगा कर लूट लेंगें जिसका आप को बिल्कुल पता नहीं चल सकेगा। 

डीटीपी इंफोर्स्मेंट नरेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि ओल्ड फरीदाबाद नहरपार के फरीदपुर इलाके में कलोनिनाइजरों के द्वारा लगभग 4 एकड़ जमीनों पर एक अवैध कालोनी विकसित किया था जिसमें रोड नेटवर्क, 11 निर्माणधीन निर्माण, एक दुकान , 30 डीपीसी व बाउंड्रीवाल बने हुए थे जिसे आज उनकी टीम ने एक अर्थमूभर मशीन की सहायता से ध्वस्त कर दिया। उनका कहना हैं कि इसके अतिरिक्त सेक्टर-76 के एक लाइसेंस वाली कालोनी में अवैध रूप से बने एक अवैध निर्माण को एक अर्थमूभर मशीन से तोड़ दिया। इस तोड़फोड़ की कार्रवाई की देखरेख उनके कनिष्ठ अभियंता प्रदीप राणा कर रहे थे। उनका कहना हैं कि इस तोड़फोड़ के दौरान वह स्वंय ड्यूटी मजिस्टेट के रूप में उपस्थित थे जबकि पुलिस बल का नेतृत्व बीपीटीपी थाना अध्यक्ष कर रहे थे। 

Related posts

फरीदाबाद: फूफा ने किया रिश्ते को शर्मसार, स्टेट क्राइम ब्रांच ने पहुँचाया सलाखों के पीछे।

Ajit Sinha

फरीदाबाद:ग्रीन फिल्ड कालोनी के 14 प्लाटों पर चोरी छिपे बनाई गई अवैध निर्माणों की जांच डीटीपी इंफोर्स्मेंट विभाग करेगा।

Ajit Sinha

हरियाणा को जीएसटी प्रतिपूर्ति के मिलेंगे 629 करोड़ रुपए – डिप्टी सीएम

Ajit Sinha
error: Content is protected !!