अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : जाट समाज द्वारा सरकारी व गैर -सरकारी स्कूलों के टॉपर छात्र-छात्रओं को आगामी 9 दिसंबर को किसान भवन, सेक्टर -16 में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा। छात्राओं को सर छोटू मैमोरियल एजुकेशन अवार्ड भेंट कर प्रोत्साहित किया जाएगा। यह जानकारी जाट समाज के प्रधान जयपाल सांगवान ने किसान भवन में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दिए ।
सांगवान का कहना हैं कि सर छोटू मैमोरियल एजुकेशन अवार्ड समारोह में मुख्यातिथि के तौर पर हरियाणा के पूर्व पुलिस महानिदेशक रंजीव सिंह दलाल उपस्थित रहेंगें। इस कार्यक्रम में हरियाणा के मशहूर गायक गजेंद्र फौगाट अपनी प्रस्तुति देकर,उपस्थित लोगों का मनोंरजन करेंगें। उनका कहना हैं कि हरियाणा बोर्ड के दसवीं व सीबीएससी बोर्ड के बारहवीं के टॉपर छात्र-छात्राओं को अवार्ड देकर प्रोत्साहित किया जाएगा। उनका कहना हैं कि कोई भी स्कूल अपने टॉपर छात्र -छात्राओं के नाम कल सांय पांच बजे तक किसान भवन,सेक्टर -16 में आकर दे सकतें हैं पर अभी तक कुल 80 छात्र -छात्राओं के नाम उनके पास आ चुके हैं।
उनका कहना हैं कि जाट समाज ने अक्सर स्वान्त्रत्ता सैनानियों, शहीदों के परिजनों व विधवाओं की सहायता करती हुई आ रहीं हैं और उनके सेक्टर -16 व सेक्टर -3 के किसान भवन में सभी बरादरी के लोग अपने -अपने कार्यक्रम करते रहते हैं। उनका कहना हैं कि इस दौरान छात्र -छात्राओं को दो -दो हजार रुपए नगद राशि व सर्टिफिकेट भेंट कर सम्मानित किए जाएगें। इस दौरान उनके साथ जाट समाज के महासचिव एच. एस. मलिक, उपप्रधान एच. एस. ढिल्लों, रमेश चौधरी, पूर्व आईपीएस महेंद्र सिंह श्योराण, आर.एस दहिया व जितेंद्र चौधरी,बिजेंद्र फौजदार के अलावा कई पदाधिकारीगण उपस्थित थे