Athrav – Online News Portal
अपराध फरीदाबाद

फरीदाबाद: बैंक कर्मचारी बनकर लोगों से हॉलिडे पैकेज के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 4 आरोपी अरेस्ट।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद:आजकल के आधुनिक दौर में बैंक पैसे को सुरक्षित रखने का बेहतर जरिया है लेकिन कुछ आपराधिक प्रवृति के लोग एप्प के जरिए  कस्टमर केयर के नंबर से बैंक प्रतिनिधि बनकर फेक कॉल करके लोगो को उनके क्रेडिट कार्ड की जानकारी हासिल कर हॉलिडे पैके का झांसा देकर धोखाधड़ी से पूरी रकम को अपने फर्जी खातों में ट्रान्सफर कर लेते।  ऐसे ही हॉलिडे पैकेज देने के नाम पर बैंक प्रतिनिधि बनकर लोगो से ठगी करने वाले एक गिरोह के 4 सदस्यों को साइबर अपराध थाना फरीदाबाद ने अरेस्ट किया है। आरोपितों  ने शिकायतकर्ता मनोज कुमार निवासी जवाहर कॉलोनी फरीदाबाद से इसी तरह का झांसा देकर 98976/-रुपये धोखाधड़ी से हड़प लिए । जिसके उपरांत शिकायतकर्ता मनोज कुमार ने इसकी शिकायत थाना साइबर अपराध मे लिखित दरखास्त दी जिस पर मुकदमा नंबर – 83, भारतीय दंड संहिता की धारा  419,420,467,468, 4771,120B, 201A , पुलिस थाना साइबर अपराध फरीदाबाद दर्ज किया गया।

ऐसे दिया वारदात को अंजाम :-

आरोपित,जस्ट डायल से डाटा खरीदकर बैंक के क्रेडिट कार्ड धारकों को एक कस्टमाइज एप के जरिए कस्टमर केयर के नंबर से बैंक प्रतिनिधि बनकर बात करके हॉलिडे पैकेज का झांसा देकर जिससे कार्डधारक आरोपितों को बैंक की कॉल समझ कर कस्टमर अपनी निजी जानकारी जैसे की CARD NUMBER, CVV NUMBER, EXPIRY DATE को सांझा कर देते। आरोपितों उक्त क्रेडिट कार्ड की राशि को अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करते जिसका ओटीपी कार्ड धारक अधूरी जानकारी होने के कारण मुहैया करवा देता। साइबर टीम ने अपने सुत्र व  तकनीक का प्रयोग कर कड़ी मेहनत से निम्नलिखित आरोपितों  को उत्तम नगर दिल्ली, कायमगंज फर्रुखाबाद, उत्तर प्रदेश से अरेस्ट किया है, अरेस्ट किए गए आरोपितों के नाम उत्तम सिंह निवासी सुल्तान गंज भागलपुर बिहार हाल- मोहन गार्डन, उत्तम नगर, दिल्ली,तुषार निवासी कोटपूतली राजस्थान हाल मोती नगर, दिल्ली
मोहम्मद मुबीन अली निवासी अलीगंज, उत्तर प्रदेश,माज अहमद निवासी कायमगंज उत्तर प्रदेश हैं। पुलिस पूछताछ व जांच के दौरान आरोपितों से पता चला कि आरोपितों के 4 फर्जी बैंक खाते में पिछले 6 माह में करीब 65 लाख रुपये का लेन देन पाया गया। रिकार्ड के अनुसार आरोपितों  द्वारा दिल्ली-एनसीआर में 17, उत्तर प्रदेश में 15, तेलंगाना में 9 , महाराष्ट्र मे 3, पश्चिम बंगाल में 2,गुजरात, असम,हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में  में वारदातो 1-1 और हरियाणा में 5 वारदातों को अंजाम दिया है।
सभी आरोपितों से बरामद मोबाइल से डिटेल प्राप्त करने पर अन्य राज्यों में 55 वारदातों का किया जाना पाया गया है। जिसमें  55 मे से 5 वारदात हरियाणा की शामिल हैं। 5 मुकदमों में फरीदाबाद का 1 मुकदमा शामिल है। जीन्द व सिरसा 1-1 व करनाल के 2- मुकदमे शामिल है। अन्य राज्यों में इन मामलों से सम्बंधित पुलिस थानों को साइबर थाना द्वारा सूचित किया जा रहा है।   वारदात में प्रयोग किए गए, ₹ 35,000/ पीओएस  मशीन, फर्जी कागजात बनाने में प्रयुक्त 1 कंप्यूटर, प्रिंटर और 17 मोबाईल फोन व 18 फर्जी सिम बरामद कर आरोपितों  को जेल भेज दिया गया है।
                                  

Related posts

चंडीगढ़ ब्रेकिंग: 99% अंक लेकर मासिक रैंकिंग में प्रदेश पुलिस पहले स्थान पर: सीसीटीएनएस प्रगति डैशबोर्ड में पाए 100%

Ajit Sinha

स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट अथॉरिटी की बैठक में कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने दिया निर्देश।

Ajit Sinha

क्राइम मीटिंग में पुलिस कमिश्नर राकेश कुमार आर्य ने चोरी, स्नैचिंग व नशा की रोकथाम को लेकर विशेष रणनीति बनाई

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x