
फरीदाबाद : नगर निगम प्रशासन द्वारा आज ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्टर -88 में अवैध रूप से बने करीब आधा दर्जन से अधिक दूकानों को चार जेसीबी मशीनों की सहायता से तोड़ दिया गया । देखा गया हैं कि अवैध निर्माणकर्ताओं ने दबंगई का परिचय देते हुए किए गए अवैध निर्माणों को बचाने हेतु उस दुकानों के आगे बड़ी -बड़ी गाड़ियां खड़ी कर दी पर भारी पुलिस की मौजूदगी में उनकी एक न चली।
नगर निगम एडिशनल कमिश्नर पार्थ गुप्ता का कहना हैं कि भतौला रोड के समीप अवैध रूप से बने इन दुकानों पर आज निगम द्वारा तोड़फोड़ की कार्रवाई को अंजाम दिया गया जिसमें एक शॉपिंग काम्प्लेक्स व अलग -अलग दो दुकानों को अवैध रूप से बनाएं गए थे जिसे आज चार जेसीबी मशीनों की सहायता से तोड़ दिया गया हैं, देखा गया हैं कि जब भतौला रोड पर डीसीपी सेंट्रल भूपेंद्र सिंह के नेतृत्व में भारी पुलिस फाॅर्स जब पहुंची तो देखा कि अवैध निर्माणकर्ताओं ने अपनी -अपनी दुकानों को बचाने हेतु उसके आगे बड़ी -बड़ी गाड़ियां खड़ी की गई थी जिसे पुलिस ने हटवा दिया हैं और पूरी की पूरी दुकानों को तोड़ दिया। इस दौरान नगर निगम के कमिश्नर पार्थ गुप्ता, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त अमनदीप जैन, एसडीएम रीगन कुमार, डीटीपी इंफोर्स्मेंट नरेश कुमार, तहसीलदार सुशील शर्मा, डीसीपी सेंट्रल भूपेंद्र सिंह, एसीपी यशपाल खटाना, एसडीओ पदम् भूषण,एसडीओ जीतराम, एसडीओ वीरेंद्र पाहिल, जई राकेश शर्मा के अलावा आदि अधिकारीगण उपस्थित थे।

