अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद:ग्रीन फील्ड के प्लॉट नंबर -1674 की चौथी मंजिल के एक फ्लैट में रविवार दोपहर को एसी में हुए शार्ट सर्किट के कारण लगी भीषण आग के बाद ,फ्लैट में किराए पर रह रहे पुनीत शर्मा ने जो सूरजकुंड थाने में एक लिखित शिकायत बिल्डर संजय बंसल के खिलाफ दी थी, में कहा था उनके द्वारा बिल्डिंग निर्माण के समय में खटिया वायर लगाने के आरोप लगाए थे, जोकि एसी में भीषण आग लगने के कारण बताए गए थे। अब शिकायतकर्ता पुनीत शर्मा ने अपनी शिकायत वापिस ले ली है,
ने पुलिस को बताया कि बिल्डर संजय बंसल का इस हादसे से किसी भी प्रकार का कोई लेना देना नहीं है। मैं आग लगने से हुए लाखों के भारी नुकसान से बहुत ज्यादा परेशान था, इसी लिए उसने आवेश में आकर उसके खिलाफ सूरजकुंड थाने में शिकायत दे दी थी, जो बुधवार शाम को ग्रीन फील्ड पुलिस चौकी के इंचार्ज कृपा राम को लिखित में देकर अपनी शिकायत वापिस ले ली है। आपको बतादें कि लगभग ढाई साल पूर्व में बिल्डर संजय बंसल ने ग्रीन फील्ड के प्लॉट नंबर -1674 पर चार मंजिला बिल्डिंग बनाई थी, और चारों फ्लेट्स को बेच दी थी, इनमें से चौथी मंजिल की एक फ्लैट सौरभ नाम के व्यक्ति को बेचीं थी, फ्लैट मालिक सौरभ ने अपनी फ्लैट को पुनीत शर्मा को किराए पर दे दी थी, जिसमें पुनीत शर्मा लगभग दो वर्षो से इस फ्लैट में किराए पर रह रहे है। गत रविवार को दोपहर के लगभग 3 बजे उनके फ्लैट के एसी में शॉर्ट -सर्किट के कारण भीषण आग लग गई थी, जिसे दो फायर बिग्रेड की गाड़ियों की मदद से दमकल कर्मियों के आग पर काबू पाया था।
लगी भीषण आग में किराएदार व शिकायतकर्ता पुनीत शर्मा का काफी नुकसान हुआ था। इसके बाद से वह बहुत ज्यादा परेशान थे, ने आवेश में आकर बिल्डर संजय बंसल के खिलाफ शिकायत सूरजकुंड थाने में दे दी, और कहा कि उनके द्वारा बिल्डिंग में घटिया वायरिंग करवाई थी,इस वजह से उनके घर के एसी में शार्ट सर्किट के कारण भीषण आग लग गई, और उनका लाखों रुपए का नुकसान हो गया। शिकायतकर्ता पुनीत शर्मा ने बुधवार शाम को ग्रीन फील्ड पुलिस चौकी में लिखित में कहा कि उनके दिए गए शिकायत पर बिल्डर संजय बंसल के खिलाफ कोई नहीं की जाए,उसने पुलिस को आवेश में आकर उनके खिलाफ एक शिकायत दे दी थी। उनके फ्लैट में आग से हुए नुकसान से बिल्डर संजय बंसल से किसी भी प्रकार के कोई लेना देना नहीं है। और वह आगे कोई कार्रवाई नहीं चाहते है।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments