
अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: 77 वां गणतंत्र दिवस -2026 समारोह की देश भर में धूम से उत्साहित ग्रीन फील्ड मॉल रोड मार्केट एसोसिएशन, फरीदाबाद के चैयरमेन आकाश गुप्ता,प्रधान कंवलजीत नंदा, उप-प्रधान संजय बंसल, महासचिव चंद्र तलवार सहित उनके सभी पदाधिकारियों ने मॉल रोड, ग्रीन फील्ड के तक़रीबन सभी बिजली के खंभों पर तिरंगा लाइटों को लगाकर उन सभी वीर जवानों को, जिन्होनें “ऑपरेशन सिंदूर” को सफलता पूर्वक अंजाम दिया, भारत का नाम दुनिया भर में रोशन किया। ये सभी लाइटें उनके सम्मान में लगाए गए हैं, जो वीर जवानों ने हम सब की सुरक्षा के लिए जो किया,वह तो हम चाह कर भी नहीं कर सकतें, पर उन सभी जवानों और उन के वीर-माता-पिता और बहनों और भाइयों को सलूट कर सकतें । ग्रीन फील्ड कॉलोनी,फरीदाबाद लगभग 50 वर्ष पुरानी कॉलोनी है, पर इस तरह की लाइट वीर जवानों के सम्मान में पहली बार लगाई गई है,ताकि देश भक्ति की भावना हम सभी के अंदर हमेशा बनी रहे, और सवाल के जवाब उनका कहना है कि तिरंगा लाइट यहां हमेशा जलती रहेगी, और समय-समय पर, इन लाइटों को और बेहतर बनाने की कोशिश उनकी जारी रहेगी। वंदे मातरम , वंदे मातरम्, भारत माता की जय – भारत माता की जय से गूंजा पूरा देश।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

