अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: बल्लभगढ़ की शयाम कॉलोनी में 12वीं कक्षा के छात्रा को गोली मार कर बाइक पर सवार होकर भागने वाले आरोपित से उस समय क्राइम ब्रांच सेक्टर -65 फरीदाबाद के साथ मुठभेड़ हो गई, जब कबूलपुर गांव के इलाके में उसके निशानदेही पर अवैध हथियार बरामद करने के लिए गई थी। जब पुलिस ने आरोपित से अवैध हथियार बरामद करने के लिए कहा, इसी दौरान आरोपित ने पड़े पत्थरों के ढेर से एकदम से अवैध हथियार निकाल कर पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी, पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक गोली आरोपित के पैर में लग गई। गिरफ्तार किए गए आरोपित का नाम जितेंद्र उर्फ़ जतिन निवासी सिरमथला , जिला गुरुग्राम है। यह सनसनीखेज खुलासा आज गुरुवार को एसीपी क्राइम वरुण दहिया ने अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेस में किया है।
एसीपी क्राइम वरुण दहिया ने आज पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया कि दिनांक 3 नवंबर 2025 को शाम के साढ़े 5 के समय श्याम कॉलोनी, बल्लभगढ़ ,फरीदाबाद में एक युवक ने 12वीं कक्षा के छात्रा को गोली मार दी,और मौके से भाग गया था, जिस संबंध में थाना शहर बल्लभगढ़, फरीदाबाद में सम्बंधित कई धाराओं के एक मामला दर्ज किया गया। उनका कहना है कि आरोपित की तलाश के लिए क्राइम ब्रांच की चार टीमों को निर्देशित किया गया, जिनके द्वारा बिहार, उत्तर प्रदेश, हरियाणा के विभिन्न क्षेत्रों में आरोपित की तलाश के काफी प्रयास किया। अनंत: क्राइम ब्रांच सेक्टर 65, फरीदाबाद की टीम को सफलता मिली और कल बुधवार दिनांक 5 नवंबर 2025 को आरोपित जितेंद्र उर्फ जतिन निवासी सिरमथला, जिला गुरुग्राम को गिरफ्तार किया था। उनका कहना है कि आरोपित जितेंद्र ने पूछताछ में बताया कि उसके पास एक और अवैध हथियार है, जिसको उसने गांव कबूलपुर के पास छुपा रखा है। जिस पर क्राइम ब्रांच की टीम उसके निशानदेही पर व बरामदगी के लिए आरोपित को लेकर गांव कबूलपुर क्षेत्र में मौका पर पहुंची, जहां पर आरोपित को अवैध हथियार बरामद कराने को कहा तो इसी दौरान आरोपित ने अचानक मौका पर पड़े पत्थरों के ढेर से अवैध हथियार निकाल कर पुलिस टीम पर फायर किया और भागने लगा, जिसको रुकने के लिए कहा गया तो उसने दोबारा पुलिस टीम पर फायर किया, पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपित के पैर में गोली लगी। जिसको इलाज के लिए तुरंत अस्पताल में दाखिल कराया गया। घटनाक्रम के संबंध में थाना सेक्टर 58 में आरोपित जितेंद्र उर्फ जतिन के विरुद्ध हत्या के प्रयास से संबंधित धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपित की स्थिति सामान्य है। मौका से एक देशी पिस्टल, 4 जिंदा कारतूस व 2 खाली कारतूस मिले।

