Athrav – Online News Portal
अपराध फरीदाबाद

फरीदाबाद: निकिता हत्या कांड के मुख्य आरोपित तौसीफ को रिमांड पर ले किडनेप में इस्तेमाल की गई डस्टर गाडी को किया बरामद।  

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद: निकिता हत्या कांड में जेल मे बन्द मुख्य आरोपित तौसीफ को क्राईम ब्रांच डीएलएफ प्रभारी अनील की टीम ने  पुलिस कमिश्नर  ओ.पी सिंह के द्वारा केस को पुनः चलाने के दिए गए निर्देश पर, 2018 के किडनैपिंग के मुकदमें मे अदालत से रिमांड पर लिया था। 

आरोपित से पूछताछ और उसकी निशानदेही पर किडनैपिंग मे प्रयोग हुई डस्टर गाडी कोटा राजस्थान से बरामद कर ली गई है। पूछताछ पर आरोपित तौसीफ ने बताया कि  गाडी डस्टर उसके पिता के रिश्तेदार असरफ के नाम से खरीद की थी । जिसे आरोपित  तौसीफ   व उसका परिवार ही इस्तेमाल करता और चलाता था । आरोपित तौसीफ वह वारदात में प्रयोग डस्टर गाड़ी को कोटा से फरीदाबाद लाया जा रहा है। पूछताछ करने उपरांत कल रिमांड पूरा होने पर आरोपित तौसीफ को अदालत में पेश कर जेल में बंद कराया जाएगा। 

Related posts

फरीदाबाद: जे.सी. बोस विश्वविद्यालय में हर्षोल्लास से मनाया गया लोहड़ी-मकर संक्रांति का पर्व।

Ajit Sinha

एसटीएफ ने दर्जनों हत्या सहित जघन्य अपराध करने वाला 7.50 लाख रूपए का इनामी कुख्यात गैंगस्टर सूबे गुर्जर अरेस्ट

Ajit Sinha

फरीदाबाद: मतदान से पूर्व ही गावों में पैट्रोलिंग करना करें सुनिश्चित: सीपी विकास अरोड़ा

Ajit Sinha
error: Content is protected !!