Athrav – Online News Portal
अपराध फरीदाबाद राष्ट्रीय हाइलाइट्स

फरीदाबाद: सूरजकुंड पुलिस ने लड़कियों को अपने जाल में फंसा कर उसके जिस्म से खिलवाड़ कर लाखों ठगने वाले आरोपित को धर दबोचा-वीडियो सुने।


अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: कभी जीएसटी इंस्पेक्टर, कभी पुलिस इंस्पेक्टर व कभी कस्टम अधिकारी बनकर शादी डॉट कॉम के माध्यम से लड़कियों को शादी का झांसा देकर व अपने जाल में एक सोची समझी साजिश के तहत फंसा कर लड़कियों के जिस्म से खिलवाड़ करके और उससे लाखों की ठगी करने वाले एक आरोपित को सूरजकुंड थाना पुलिस की टीम ने मंगलवार को गिरफ्तार किया है,पुलिस टीम ने गिरफ्तार आरोपित को गत बुधवार को अदालत में पेश कर तीन दिनों के पुलिस रिमांड पर लिया है, जिससे पुलिस गहनता से पूछताछ कर रही है। आरोपित का नाम असल में सोमदत्त कौशिक है, जबकि अपना नाम रक्षित शर्मा बता कर यह लड़कियों के जिस्म लूटने और उनसे लाखों रुपए ठगने के धंधा काफी लम्बें समाया से कर रहा था। इस पूरे प्रकरण में आरोपित का पूरा का पूरा परिवार शामिल है बताया गया है। एक सनसनीखेज खुलासा ग्रीन फील्ड कॉलोनी, फरीदाबाद की रहने वाली एक लड़की ने किया है। इस खबर प्रकाशित वीडियो में पीड़ित लड़की की आप बीती आप खुद सुन सकते है।

पीड़ित लड़की ने “अथर्व न्यूज़” को बताया कि शादी के लिए लड़के की तलाश शादी डॉट कॉम के माध्यम से की,जिसपर उसकी रक्षित शर्मा जीएसटी इंस्पेक्टर से पहचान व फोन पर बात हुई। और शादी के लिए बात चीत हो गई। इस दौरान उसे उसने बताया कि उसके पिता दिल्ली पुलिस से रिटायर्ड है, और उसका प्रॉपर्टी का बहुत बड़ा कारोबार है, उसके लगभग 250 एकड़ जमीन है, और वह लोग सोनीपत, हरियाणा के रहने वाले है। मेरी पोस्टिंग फरीदाबाद में है, और उसकी बहुत बड़ी कोठी सेक्टर -37, फरीदाबाद में हैं जहां वह लोग रहते है, और उसने उसे विश्वास दिलाने के लिए आधार कार्ड की कॉपी भेजी, जिसपर सेक्टर-37 फरीदाबाद का पता था। उनकी बातचीत का सिलसिला जारी रहा। और शादी के लिए बात भी पक्की हो गई। और टिक्का का एक छोटा सा कार्यक्रम भी घर पर हुआ। जिसमें उनके घर वालों ने उसे काफी गहने और पैसे भी दिए। पुलिस प्रवक्ता के अनुसारआरोपित ने पीड़िता से अगस्त 2024 में विभिन्न खाता में 2 लाख से अधिक रुपए डलवाए तथा सितम्बर 2024 में वह शिकायतकर्ता के घर पर अपने परिवार के साथ शादी का रिश्ता लेकर आया था, जहां पर शिकायतकर्ता के परिवार वालो ने उसको टीका के 4 लाख रूपये व एक सोने की अंगूठी ,एक सोने की गिन्नी दी थी । इसके उपरांत आरोपित ने शिकायतकर्ता के क्रेडिट कार्ड से 1,25,634 का सामान, एक आई फोन खरीदा व सोने की ज्वेलरी भी खरीदी तथा उसके नाम से 15 लाख की गाङी खरीद ली। आरोपित ने अपना नाम रक्षित शर्मा बताया था जबकि उसका असली नाम सोमदत कौशिक है। आरोपित ने अपनी पहचान छिपाकर धोखाधडी से शिकायत कर्ता से रेप की शिकायत से बचने के लिए शिकायत कर्ता से साथ शादी की तथा शिकायतकर्ता को धोखा देकर पैसे ऐंठ लिए ‌। जिसकी शिकायत पर महिला थाना NIT में विभिन्न धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया।उनका कहना है कि मामले में त्वरित कार्रवाई के लिए थाना सूरजकुंड की टीम को निर्देशित किया गया। जिस पर कार्यवाही करते हुए थाना सूरजकुंड की टीम ने गत 14 अक्टूबर को आरोपी सोमदत्त कौशिक निवासी  गाँव जुनेहरा जिला फरीदाबाद को गिरफ्तार कर 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।अब तक की पूछताछ में सामने आया कि आरोपित  ने नाम बदलकर शादी के लिए मैट्रिमोनियल साइट पर अपना बायोडाटा डालता था । आरोपी अपने आप को कस्टम, GST विभाग में इंस्पेक्टर तैनात बताता था। शिकायतकर्ता व उसके परिवार से वह रक्षित शर्मा पहचान बताकर मिला था  फिर उनके घर अपने परिवार के साथ शादी का प्रस्ताव लेकर गया। इस दौरान उनसे शिकायतकर्ता व उसके परिवार से पैसे ऐंठे तथा बाद में शादी करने के कुछ घंटों बाद ही शिकायतकर्ता को पीटकर घर से भगा दिया। इस तरह की वारदात के लिए उसके षड्यंत्र में वह अपने पिता, बहन, मामा को भी शामिल करता है।आपराधिक रिकॉर्ड अनुसार आरोपित  पर उत्तर प्रदेश के नोएडा व गाजियाबाद, गुरुग्राम व फरीदाबाद में एक-एक मामले इसी प्रकार के अपराध करने के दर्ज है, जिनमें भी उसने नाम बदलकर लड़कियों को फसाया और उनसे पैसे ऐंठ लिए । अब तक की पुलिस जांच में पाया है कि आरोपी ने काफी लड़कियों से धोखाधड़ी कर पैसे ऐंठ रखें हैं। मामले में पूछताछ जारी है…..

Related posts

ब्यापारी से 20 लाख रुपयों के सोना की रंगदारी मांगने की वारदात को अंजाम देने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार।

Ajit Sinha

आबकारी एवं कराधान विभाग के ए.ई.टीओ कृष्ण वर्मा व उसका ड्राईवर को 15000 रिश्वत लेते हुए एसीबी , हिसार के हाथों पकड़े गए।

Ajit Sinha

फरीदाबाद ब्रेकिंग: जब सीएम मनोहर लाल व पूर्व कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल हुए आमने -सामने तो प्रचार ने पकड़ी रफ़्तार।

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x