Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद हरियाणा

फरीदाबाद: किसानों को ट्रैक्टर रैली की अनुमति नहीं मिलने पर सीपी कार्यालय के प्रांगण में की जमकर नारेबाजी- देखें वीडियो।  

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद: आज पुलिस कमिश्नर ओ. पी. सिंह से सेक्टर -21 सी स्थित कार्यालय में मिलने आए पलवल के किसानों को पहले तो गेट के बाहर रोकने और समझाने की कोशिश गई, पर किसान उनकी बातों को समझने को बिल्कुल तैयार नहीं थे,वावजूद इसके किसान जबरन पुलिस कमिश्नर के कार्यालय के पास पहुंचे,

फिर किसानों ने पुलिस कमिश्नर ओ पी सिंह और डीसी यशपाल सिंह और पलवल  डीसी से मुलाकात की और ट्रैक्टर रैली को बल्लभगढ़, फरीदाबाद के रास्ते दिल्ली ले जाने की अनुमति मांगी पर जिला प्रशासन ने फरीदाबाद के रास्ते दिल्ली रैली ले जाने की अनुमति नहीं दी,

से नाराज किसानों ने खटटर सरकार व जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए बाहर निकले और मीडिया से बातचीत करते हुए किसानों ने कहा कि जितना चाहे रोक ले पर वह तो ट्रैक्टर रैली निकाल कर फरीदाबाद नेशनल हाइवे -2 के रास्ते दिल्ली जरूर जाएंगे। बताया जाता हैं कि  जिला प्रशासन व किसानों के रुख को देखते हुए कल मंगलवार को काफी तनाव पूर्ण रहने वाला हैं।  

Related posts

महेंद्रगढ़ :बीएमडी क्लब ने पालड़ी पनिहारा में कुआँ पूजन कार्यक्रम में किया नवजात बेटी के परिवार का किया सम्मान

Ajit Sinha

फरीदाबाद:उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने किया 36वें सूरज कुंड अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेला का शानदार शुभारंभ।

Ajit Sinha

फरीदाबाद: एनएच -2 पर तेज गति से कार चला कर कार चलाना सीख रहे दो दोस्तों की कार मेट्रो पिलर से जा टकराई, एक की मौत, दूसरा गंभीर

Ajit Sinha
error: Content is protected !!