अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: ग्रेटर फरीदाबाद के ओज़ोन सोसायटी में रहने वाले वरिष्ठ वकील सतेंदर सिंह दुग्गल के ऊपर आज दोपहर के लगभग साढ़े तीन बजे तीन बाइक सवार बदमाशों ने कातिलाना हमला कर दिया। इस हमले में वह लहूलुहान हो गए। घायल अवस्था में सेक्टर -8 स्थित निजी हॉस्पटल में इलाज के लिए ले जाया गया हैं। जहां पर इस वक़्त उनका उपचार किया जा रहा हैं। इस घटना की सूचना “अथर्व न्यूज़” ने सेंट्रल थाने के एसएचओ को फोन पर दी हैं,वह इस समय सूरजकुंड के खोरी गांव में हो रही तोड़फोड़ में ड्यूटी पर हैं,सूचना का मतलब हैं कि वह अपने आगे की कार्रवाई की जो भी जिम्मेदारी को बखूबी कर सके।
मिली जानकारी के अनुसार वरिष्ठ वकील सतेंद्र सिंह दुग्गल आज दोपहर के लगभग साढ़े तीन बजे कोर्ट में जिरह करके अपने गाडी में सवार होकर वापिस अपने घर ग्रेटर फरीदाबाद स्थित ओज़ोन सोसायटी के लिए जा रहे थे। जैसे वह सेक्टर -12 -15 की रेड लाइट के समीप पहुंचे तो वहां पर बाइक सवार दो -तीन लड़कों ने उन पर अचानक से जानलेवा हमला कर दिया। इसके बाद वह सेक्टर -8 स्थित एक निजी अस्पताल में पहुंच गए या ले जाया गया। इसकी सही जानकारी नहीं हैं। जहां पर इस वक़्त उनका इलाज चल रहा हैं। इस घटना की सूचना “अथर्व न्यूज़” ने सेंट्रल थाने के एसएचओ महेंद्र सिंह को फोन पर दे दी गई हैं। उनका कहना हैं कि इस वक़्त वह सूरजकुंड स्थित खोरी गांव में हो रही तोड़फोड़ में ड्यूटी पर हूँ ,फिर वह इस घटना की हालत को जानने के लिए अपने टीम को भेज रहा हूँ।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments