Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद

फरीदाबाद : शनिवार को 150 गाड़ियों के काफिले के साथ सांसद दीपेंद्र हुड्डा रोजा इफ्तार पार्टी के कार्यक्रम स्थल तक पहुंचेगें, कांग्रेसी नेता लखन सिंगला


अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद:आगामी 9 जून को शनिवार के दिन ओल्ड फरीदाबाद की बराही तालाब में रोजा इफ्तार पार्टी की तैयारी बड़े पैमाने पर की जा रही हैं, इस आयोजित रोजा इफ्तार पार्टी में करीब सांय 6 बजे मुख्य रूप से कांग्रेस पार्टी के रोहतक से सांसद दीपेंद्र हुड्डा उपस्थित रहेंगें। यह जानकारी वरिष्ठ कांग्रेसी नेता लखन कुमार सिंगला ने दी,लखन सिंगला की माने तो तक़रीबन 150 गाड़ियों के काफिले के साथ रोहतक के सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा कार्यक्रम स्थल तक पहुंचेगें।
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व कार्यक्रम के आयोजक लखन कुमार सिंगला ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 9 जून को शनिवार के दिन ओल्ड फरीदाबाद की बराही तालाब में रोजा इफ्तार पार्टी आयोजित किया जा रहा हैं, जिसमें तक़रीबन 5000 से अधिक लोग शामिल होंगें। इस रोजा इफ्तार पार्टी में मुख्य रूप एंव विशेष रूप से रोहतक के सांसद दीपेंद्र हुड्डा,हरियाणा के पूर्व मंत्री चौधरी महेंद्र प्रताप सिंह,आफताब अहमद, कुलदीप शर्मा, प्रोफ़ेसर वीरेंद्र सिंह, पूर्व मंत्री शिव चरण लाल शर्मा, पूर्व विधायक शारदा राठौर,विधायक ललित नागर,रघुबीर सिंह तवेतिया,वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जे. पी नागर,कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष बलदेव राज ओझा, अब्दुल गुफ्फ़ार कुरैशी, विजय प्रताप सिंह, यशपाल नागर,गुलशन बग्गा के अलावा आदि दर्जनों कांग्रेसी नेतागण उपस्थित रहेंगें।सिंगला का कहना हैं कि आयोजित इस रोजा इफ्तार पार्टी में मौलाना नूर मोहम्मद चन्देनी, मुफ़्ती मुस्तजाबुद्दीन,चौधरी मुजफ्फर साहब, शहनवाज मंसूरी,उस्मान अबवासी,हाजी वकील अहमद, नसीम मेवाती, हाजी अलाउद्दीन अव्बासी, हाजी अशरफ,कल्लू कुरैशी,एहसान कुरैशी,हाजी फईमुद्दीन सैफी, हाजी शरीफ,इरशाद मंसूरी, हाजी अयूब सैफी, हाजी गफ्फार सैफी,हाजी नवाव, हारून, हाजी शाहिद, नेता ताजू प्रधान, उजेर खान, हाजी यूनिस सैफी, वर्सी मिर्जा, जावेद अली, हक साहब, रहमान प्रधान, अकबर, कमरुद्दीन, बाबा नसरुद्दीन, इक़बाल, रहिस कुरैशी, मोहसीन खान , हारून जाशा, तौफीक, शौक़ीन सुलमानी, जावेद पाशा के साथ सैकड़ों लोगों को विशेष रूप से आमंत्रित किए गए हैं।

Related posts

फरीदाबाद: पीयूष शैल्टर्स इण्डिया प्राईवेट लिमिटेड़ की आई.टी. यूनिट को नगर निगम ने करोड़ों के बकाया टेक्स न देने पर किया सील।

Ajit Sinha

फरीदाबाद : मण्डियो में की जाने वाली चालू खरीफ की फसलों की आवक और खरीद, उपायुक्त कार्यालय के सभाकक्ष में नगराधीश कु. बलीना ने बैठक ली।

Ajit Sinha

फरीदाबाद : विधायिका सीमा त्रिखा पर अभद्र टिप्पणी करने के विरोध में बीजेपी कार्यकर्ताओ ने आप नेता धर्मवीर भडाना का पुतला फूंका और जोरदार प्रदर्शन किया ।

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x