
फरीदाबाद : ओल्ड फरीदाबाद नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत ग्रेटर फरीदाबाद में अवैध निर्माणों का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा हैं,जिसे देखो वहीँ दो -दो मंजिलों का शॉपिंग काम्प्लेक्स बनाएं जा रहा हैं,हैरानी इस बात की हैं कि यह सभी अवैध निर्माण निगम अधिकारीयों के देख रेख में किए जा रहे हैं वावजूद इसके इन अवैध निर्माणों को रोकने वाला कोई नहीं हैं। क्या निगम की इस ढीले -ढाले रवैये से फरीदाबाद स्मार्ट सिटी कभी बन पाएगा। यह बातें आमजनों में चर्चा का बिषय बना हुआ हैं ,इस संबंध में ओल्ड फरीदाबाद नगर निगम के संयुक्त आयुक्त सतवीर मान का कहना हैं कि जहां -जहां भी अवैध रूप से इस वक़्त दुकानें बनाई जा रही हैं, उन सभी जगहों पर जल्दी ही नगर निगम के कार्यकारी अभियंता,एसडीओ व कनिष्ठ अभियंता मौके पर जाकर चेक करेंगें और बन रहे अवैध निर्माणों के बारे में अपना रिपोर्ट देंगें जोकि नगर निगम के कमिश्नर मोहम्मद साइन को दिया जाएगा। इसके बाद ही पूरे प्लानिंग के साथ फिर से बन रहे अवैध निर्माणों को तोड़ दिया जाएगा।


