अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : खेड़ीपुल थाना पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया हैं,जो पिछले कई सालों से न जाने कितने लड़कियों के साथ मोबाइल फोन पर अश्लील बातें कर चुका हैं। पुलिस की माने तो पकड़े गए आरोपी शख्स के खिलाफ भूपानी थाने में तीन मुकदमें पहले से ही दर्ज हैं,चौथा मुकदमा आज उनके थाने में दर्ज किया गया हैं। कई लड़कियों के साथ अश्लील हरकत, छेड़छाड़ ,मारपीट करने, जान से मारने की धमकी, लड़कियों को बदनाम करने की भी धमकी दे चुका हैं,जोकि पहले से दर्ज मुकदमें लगी धाराओं से प्रतीक होता हैं।
एसएचओ राकेश मलिक का कहना हैं कि उनकी टीम ने बबलू निवासी गांव ददसिया को गिरफ्तार किया हैं, इस शख्स पर आरोप हैं कि आती -जाती लड़कियों को देख कर अश्लील शब्दों का इस्तेमाल करना हैं, उन्होनें आरोपी बबलू के खिलाफ भारतीय दंड सहिंता की धारा 294 के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी बबलू को गिरफ्तार किया हैं। उनका कहना हैं कि पकड़े गए आरोपी बबलू के खिलाफ भूपानी थाने में मुकदमा न. 262/ 2015, धारा 354, 506, मुकदमा न. 200 /2014, धारा 323, 354, 506 व 34 , मुकदमा न. 22 /2014, धारा 354 बी, 509 के तहत कापसहेड़ा में दर्ज हैं,वावजूद इसके आरोपी बबलू मोबाइल फोन पर लड़कियों से अश्लील बातें करने से बाज नहीं आता और बातें करता रहता हैं। ऐसा नहीं हैं कि किसी वह जान पहचान वाली लड़कियों से बातें करता हैं, बल्कि किसी भी अनजान लड़कियों से धोखे से नंबर लेकर रात के वक़्त उसी से अश्लील बातें करता हैं। बताया गया हैं कि सड़कों पर चलती फिरती लड़कियों से बहन जी बोल कर कहता हैं,
उसे एक जरुरी कॉल अपने घर पर करना हैं। कृपया कर आप अपने फोन से दिए गए फोन न. पर फोन लगा दो या आप अपना फोन दे दो ,मैं स्वंय लगा लेता हूँ, आप अपना फोन दे दो,ले लेता हैं, फोन नंबर लगा कर डायल करता पर वह फोन न. उसका स्वंय का न. होता हैं। कॉल लगाने के बाद उस कॉल को कोई नहीं उठाता और वह फोन लड़की को यह कह कर वापिस कर देता हैं और कहता है घर पर फोन कोई नहीं उठा रहा हैं और उस लड़की का फोन नंबर उसके मोबाइल फोन पर इस तरह से नंबर आ जाता हैं। रात होते ही उसी नंबर पर अपना फोन लगा देता हैं, जैसे ही लड़की फोन उठाती हैं और हैलो कौन, के बाद यह आरोपी उससे अश्लील शब्दों का इस्तेमाल करने लगता हैं,इस आरोपी की शिकायत पुलिस में कई लड़कियों ने की हैं, उसके परिजन ने भी की हैं और पुलिस अपनी कार्रवाई करते हुए उसे उठा के भी ले आती हैं पर थाने में कोई भी लड़कियां व उसके परिजन शिकायतें नहीं देती हैं, इससे इस का मनोबल बढ़ जाता हैं और पुलिस के हाथों से बच कर निकल जाता हैं।