Athrav – Online News Portal
अपराध फरीदाबाद

फरीदाबाद:आईएमटी क्षेत्र में पुलिस चौकी खुलने से क्षेत्र में होने वाले छिटपुट अपराध पर लगेगा अंकुश-विकास अरोड़ा

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद:पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा ने आज फरीदाबाद के आईएमटी एरिया में नई पुलिस चौकी का रिबन काट कर विधिवत रूप से उद्घाटन किया है। यह पुलिस चौकी सदर बल्लभगढ़ पुलिस थाने के तहत कार्यरत रहेगी। इस अवसर पर उनके साथ डीसीपी बल्लभगढ़ राजेश दुग्गल, एसीपी बल्लभगढ़ मुनीश सहगल, एसीपी तिगांव राजेश लोहान, थाना सदर बल्लभगढ़ महेंद्र पाठक, सेक्टर- 8 प्रभारी इंस्पेक्टर नवीन, तिगांव प्रभारी इंस्पेक्टर दलबीर, आदर्श नगर थाना प्रभारी कुलदीप, सिटी बल्लभगढ़ थाना प्रभारी सतीश, छायंसा थाना प्रभारी सुरेंद्र, सेक्टर- 8 चौकी प्रभारी अश्वनी, सेक्टर- 3 चौकी प्रभारी सीमा सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे। इसके साथ ही आईएमटी एफआइएमटीआइए प्रेसिडेंट कृष्ण कुमार कौशिक, एचएल भूटानी, वीरभान शर्मा, रमेश अरोड़ा, एमएल शर्मा, जेएस लांबा, जीएस दहिया तथा आईएमटी संगठन के प्रधान प्रमोद राणा, रश्मि सिंह, हाजी अपरोज, राजेंद्र कालड़ा, हरजिंदर सिंह, देवेंद्र गोयल, तेज चौधरी, वेदपाल दलाल, डीपी यादव, इंदरचंद जैन, वीपी गोयल व पंकज गोयल और गांव चंदावली पूर्व सरपंच श्रीमती रचना शर्मा, गिर्राज सिंह चंदावली गांव से, गांव पनहेड़ा सोसाइटी से आरपी शर्मा उपस्थित रहे।

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा चौकी का उद्घाटन करने के लिए आईएमटी पहुंचे थे जहां पर मौजूद व्यक्तियों ने पौधे भेंट करके उनका स्वागत किया। पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा और आईएमटी के प्रधान ने विधिवत पूजा के बाद रिबन काटकर चौकी का उद्घाटन किया वहां पर मौजूद पुलिस अधिकारियों को शॉल व स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। डीसीपी बल्लबगढ़ राजेश दुग्गल ने पुलिस आयुक्त द्वारा आईएमटी पुलिस चौकी खोले जाने पर उनका धन्यवाद करते हुए कहा कि यहां पर पुलिस चौकी की आवश्यकता थी जिसे मंजूरी देकर पुलिस आयुक्त ने आमजन की डिमांड को पूरा किया है। नीमका, मिर्जापुर, मुजेड़ी, मच्छगर सहित संपूर्ण आईएमटीवासियों को इसका फायदा मिलेगा और आमजन की पुलिस तक पहुंच बढ़ेगी। यहां पर बहुत सारी फैक्ट्रियां है जिनमें वर्कर 24 घंटे शिफ्टों में काम करते हैं जो रात के समय भी छुट्टी होने के पश्चात अपने घर जाते हैं। चौकी खुलने से क्षेत्र में जो चोरी या कोई छुटपुट अपराधिक घटनाएं होती थी। अब उन पर भी अंकुश लगेगा और अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों के मन में पुलिस का खौफ रहेगा और वह इस प्रकार की वारदातों को अंजाम देने की हिम्मत नहीं करेंगे। वहां पर उपस्थित मौजूद व्यक्तियों ने बताया कि एरिया में काफी समय से पुलिस चौकी की आवश्यकता थी और इसके लिए वह काफी समय से इसकी डिमांड कर रहे थे जिसे पुलिस आयुक्त ने गंभीरता से लेते हुए इसकी मंजूरी दी और अब आईएमटी पुलिस चौकी पूरी तरह से कार्यरत है जहां पर उपस्थित पुलिस कर्मी पुलिस पेट्रोलिंग करके कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करेंगे और वहां के लोगों के मन में भी सुरक्षा का भाव मजबूत होगा। पुलिस आयुक्त ने कहा कि फरीदाबाद के आईएमटी एरिया में काफी समय से पुलिस चौकी की आवश्यकता थी। क्षेत्र में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने तथा शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए पुलिस आयुक्त ने आईएमटी में चौकी का उद्घाटन किया। पुलिस आयुक्त ने कहा कि नई पुलिस चौकी बनने से एरिया में पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़ेगी जिससे अपराधियों में खौफ पैदा होगा वही जनता में सुरक्षा का भाव मजबूत होगा। उन्होंने कहा कि पुलिस और जनता मिलकर अपराधों पर कंट्रोल कर सकते हैं। जनता के सहयोग से ही पुलिस अपराधियों की सूचना पाकर उनकी धरपकड़ करके समाज में कानून व्यवस्था कायम करती है। वहां पर मोजिज व्यक्तियों द्वारा पुलिस आयुक्त का आभार व्यक्त करते हुए उनका धन्यवाद किया और आईएमटी वासियों की तरफ से पुलिस को बोलेरो गाड़ी भेंट की गई जो पुलिस पेट्रोलिंग के लिए उपयोग में ली जाएगी। इसके साथ ही आईएमटी निवासियों ने एरिया में सीसीटीवी कैमरे लगाने की बात कही ताकि अपराधों पर अंकुश लगाया जा सके।

Related posts

फरीदाबाद:पुलिस कमिश्नर विकास अरोड़ा नव वर्ष 2023 के उपलक्ष्य में रंग बिरंगे फूलों के लाखों पौधे शहरवासियों को देंगें।

Ajit Sinha

फरीदाबाद: चाचा द्वारा 5000 रूपए में खरीदी गई देसी पिस्तौल से भतीजे ने देवेंद्र को गोली मारकर हत्या कर दी थी -पकड़े गए।

Ajit Sinha

।फरीदाबाद:ग्रीन फील्ड के गेट न. 21 पर मंगलवार की रात को मचा हड़कम, प्रधान बिंदे और सुरक्षा गार्ड ने एक लड़के को बचाया।

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
//jouptath.net/4/2220576
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x