Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद

फरीदाबाद: नगर निगम कमिश्नर यशपाल यादव ने चार वार्डों का किया निरिक्षण, ठेकेदार को ब्लेक लिस्ट करने के दिए निर्देश।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद:निगमायुक्त ने 40 वार्डो में सफाई व्यवस्था और नाले-नालियों की सफाई, अतिक्रमण हटाने संबंधित जो कार्य दिसम्बर और जनवरी माह में करवाए गए थे उनको चैक करने के लिए 10 अधिकारियों को 4-4 वार्ड देकर टीमें बनाई थी। इसी श्रृंखला में निगमायुक्त यशपाल यादव ने आज सुबह 4 वार्डों (11, 12, 14 और 15 ) का निरीक्षण किया और इन वार्डो में सफाई, सीवरेज, मलबे की सफाई, पार्को की सफाई,लाईटों की व्यवस्था, कूड़े के ढेर और अतिक्रमण से संबंधित कार्यो को चैक किया तथा निरीक्षण के दौरान कई खामियां पाई गई और उन्होंने इस बारे नाराजगी जताई।

निगमायुक्त ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि उक्त खामियों को जल्द से जल्द दूर किया जाए। निरीक्षण के दौरान 4 वार्डों के कार्यकारी अभियन्ता, सहायक अभियन्ता और कनिष्ठ अभियन्ता भी मौके पर उपस्थित थे। निगम आयुक्त यशपाल यादव ने वार्ड नंबर-15 का निरीक्षण के दौरान बौद्ध विहार का बूस्टिंग स्टेशन अंदर और बाहर से गंदा पाया गया। सिविल और इलैक्ट्रिकल का काम भी ठीक नहीं था। बोध विहार पार्क में कूड़े के ढेर और गंदगी पाई गई। इसके अलावा एसजीएम नगर में अनाधिकृत निर्माण होता,सड़क के किनारे वाहनो द्वारा कब्जा तथा दोनों तरफ की सड़कों पर कचरा पाया गया।

निगमायुक्त ने इस प्रकार की सभी खामियों को उपस्थित अधिकारियों को दूर करने के निर्देष दिए। वहीं निगमायुक्त ने हार्डवेयर प्याली चौक के सड़क के कार्य का निरीक्षण किया। सड़क निर्माण में कोताही बरतने के कारण ठेकेदार को ब्लैकलिस्ट करने के आदेश दिए तथा सड़क निर्माण के कार्यो को किसी अन्य ठेकेदार से अति शीघ्र पूरा करवाने के निर्देश दिए।निगमायुक्त ने एन एच 1 मार्किट एरिया के निरीक्षण के दौरान देखा कि नाले पर अतिक्रमण है और नाला सिल्ट से भरा हुआ है। निगमायुक्त ने अतिक्रमण को हटाने तथा नाले की सफाई के निर्देश दिए। इसी तरह एनएच-5 को नाले के ओवर फलों का निपटान करने तथा जनता बैंड के साथ पार्क की सफाई व्यवस्था को भी दुरुस्त करने के निर्देश दिए। निगमायुक्त ने इको ग्रीन की गाड़ियों पर 18 साल से कम उम्र के ड्राईवरों को नियुक्त करने तथा गाड़ियों में गीले तथा सूखे कचरे को अलग-अलग न करने पर भी नाराजगी जताई।

Related posts

फरीदाबाद: निगम की ट्रेड लाईसेंस पॉलिसी के खिलाफ कड़ा विरोध करेंगे और किसी भी सूरत में ट्रेड लाईसेंस टैक्स लागू नहीं होंने देंगे।

Ajit Sinha

फरीदाबाद: जनता के अपार स्नेह के दम पर ही आज मैं इतने बड़े मुकाम पर पहुंचा हॅूं, राजभवन के अंतिम छोर पर खड़े लोगों के लिए काम करना ही मेरा संकल्प है।

Ajit Sinha

गृहमंत्री अनिल विज ने डीजीपी शत्रुजीत कपूर से पिछले एक साल से अधिक समय से लंबित मामलों की रिपोर्ट तलब की

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
//cufultahaur.com/4/2220576
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x